Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: अशांत उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 02:19 PM (IST)

    भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक तेल और गैस कंपनी पर हमला किया जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। इसकी घटना की जानकारी पुलिस ने दी। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में अल्हाज ऑयल एंड गैस कंपनी पर मंगलवार देर रात हुआ।

    Hero Image
    अशांत उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

    पीटीआई, पेशावर (पाकिस्तान)। भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक तेल और गैस कंपनी पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। इसकी घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले में अल्हाज ऑयल एंड गैस कंपनी पर मंगलवार देर रात हुआ।

    गोलीबारी के बाद दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए।

    पुलिस की टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

    घायलों को जिले के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह हमला प्रांत के तिराह इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

    अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद से पाकिस्तान को हिंसा में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है।

    सितंबर में जारी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को अगस्त में 99 हमलों का सामना करना पड़ा, जो नवंबर 2014 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक संख्या है।

    अगस्त में आतंकवादी हमलों की संख्या लगभग 9 सालों में मासिक हमलों की सबसे अधिक संख्या थी।

    सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS), एक थिंक टैंक, ने अक्टूबर में जारी एक रिपोर्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने 2023 के पहले 9 महीनों में कम से कम 386 कर्मियों को खो दिया, जो आठ साल का उच्चतम स्तर है।

    खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान हिंसा के प्राथमिक केंद्र थे, इस अवधि के दौरान दर्ज की गई सभी मौतों में से लगभग 94 प्रतिशत और 89 प्रतिशत हमलों (आतंकवाद और सुरक्षा बलों के संचालन की घटनाओं सहित) के लिए जिम्मेदार थे।

    यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Statement: नीतीश कुमार के बयान पर सियासी तकरार, सोशल मीडिया पर भिड़ीं महिला आयोग की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद


    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: IDF ने हमास आतंकियों के पास से बरामद किया हथियारों का जखीरा, हथगोले-रॉकेट और अन्य कई सामान हैं शामिल