Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: सिंध प्रांत में हिंसक हुआ अतिक्रमण हटाने का अभियान, अधिकारियों-भीड़ के बीच झड़प; 12 पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:48 PM (IST)

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण हटाने का अभियान पहले से ज्यादा हिंसक हो गया है।अधिकारियों और भीड़ के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में कम से कम 12 पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान में अतिक्रमण के खिलाफ बढ़ी हिंसा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अतिक्रमण हटाने का अभियान हिंसक हो गया है, जिससे अधिकारियों और भीड़ के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। ये झड़पें मंगलवार को हैदराबाद शहर के कासिमाबाद इलाके में हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों को स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जब वे एक सिंचाई चैनल को बहाल करने और जमीन पर 24 फुट चौड़ी सड़क बनाने के लिए अतिक्रमण और संरचनाओं को हटाने के लिए एक मजबूत पुलिस बैकअप के साथ पहुंचे।

    गाड़ियों के तोड़े शीशे

    अतिक्रमित संरचनाओं के निवासियों ने अधिकारियों पर पथराव किया, जिससे कुछ सरकारी गाड़ियों के शीशे टूट गए। जब कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और भारी आंसू गैस के गोले छोड़े तो प्रदर्शनकारी भीड़ के लगभग 12 नागरिक भी घायल हो गए।

    हैदराबाद के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) जैनुल आबिदीन मेमन ने हिंसा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'भीड़ के साथ-साथ कुछ नागरिकों की तरफ से की गई हिंसा में लगभग 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए।' उन्होंने कहा कि पिछले दिन की झड़प के बाद आज बुधवार को भी अभियान जारी था।

    क्या है पूरा मामला?

    इस अभियान का नेतृत्व सिंचाई विभाग कर रहा है। मेमन के मुताबिक, कासिमाबाद सहायक आयुक्त के सर्वेक्षण के अनुसार क्षेत्र में 350-400 अतिक्रमित संरचनाएं मौजूद थीं। निवासी एक अलग कहानी का दावा करते हैं, उनमें से कई ने आरोप लगाया है कि उन्होंने निर्मित संरचनाओं को दस लाख रुपये से अधिक में खरीदा है और मंथली यूटिलीटी बिल प्राप्त कर रहे हैं।

    वहीं एक व्यक्ति ने दावा किया कि अधिकतर निवासी 2010 से वहां रह रहे हैं। झड़पों के बाद अधिकारियों ने अतिक्रमित जमीन पर सेना बढ़ा दी है और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी काट दी है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: आतंकी हमले से फिर दहला पाकिस्तान, 16 जवानों की मौत; आठ घायल