Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Yulia Svyrydenko, जो बनेंगी यूक्रेन की अगली प्रधानमंत्री, जेलेंस्की ने रखा नाम का प्रस्ताव

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:05 AM (IST)

    Yulia Svyrydenko यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि वो यूक्रेन में कार्यपालिका में बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं और यूलिया स्विरीडेंको सरकार का नेतृत्व करेंगी। स्विरीडेंको पहले आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

    Hero Image
    यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन का अगला प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।(फोटो सोर्स: वलोडिमिर जेलेंस्की एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको (Yulia Svyrydenko) को यूक्रेन का अलगा प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है। यूलिया कई अहम पदों पर काम कर चुकी हैं। वो आर्थिक विकास, व्यापार मंत्री और राष्ट्रपति कार्यकाल में उप प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलेंस्की ने क्या कहा?

    सोशल मीडिया पोस्ट पर जेलेंस्की ने कहा, हम यूक्रेन में कार्यपालिका में बदलाव की शुरुआत कर रहे हैं। मैंने यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन की सरकार का नेतृत्व करने और कामकाज को बेहतर बनाने के लिए बुलाया है। मैं भविष्य में नई सरकार के वर्क प्रोग्राम को पेश करने के लिए उत्सुक हूं।

    कौन हैं यूलिया स्विरीडेंको?

    यूक्रेन के चेर्निहीव में जन्मी 39 वर्षीय यूलिया ने साल 2008 में कीव इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स में स्नातक हासिल की। उन्होंने कीव में एक यूक्रेनी-एंडोरा रियल एस्टेट फर्म में एक वित्तीय अर्थशास्त्री के रूप में अपना करियर शुरू किया। वो 2021 से यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री हैं।

    यह भी पढ़ें- '50 दिन में युद्ध का हल करो, वरना...', ट्रंप की रूस को सख्त चेतावनी; अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति