Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की आड़ में चीनी राष्ट्रपति ने राजनीतिक विरोधियों को रास्ते से हटाया, रिपोर्ट का दावा

    By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh Chauhan
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 09:34 AM (IST)

    जब से चीनी शी चिनफिंग ने जब से राष्ट्रपति का पदभार संभाला है तब से वे देश की राजनीतिक परिस्थितियों के लेकर बेहद चितिंत थे। चीन के सरकारी धन ने पार्टी के भीतर कई प्रभावशाली गुटों को भ्रष्टाचार के व्यापक रूपों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की फाइल फोटो

    बीजिंग, एएनआइ। हाल ही में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) का अधिवेशन हुआ। इसके बाद से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। इस बीच, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर आरोप लग रहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान की आड़ में उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को कुचल दिया है। चीनी राष्ट्रपति ने खुद को मजबूत करने के लिए उन सभी विरोधियों को रास्ते से हटाना शुरू किया, जो उनकी राजनीति में दखल देने में लगे हुए थे। इतालवी मीडिया (Italian Media) आउटलेट डिफेसा (Difesa) ने चीनी राष्ट्रपति को लेकर ये गंभीर दावे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्ट कार्यकर्ताओं पर चिनफिंग ने कसी नकेल

    इतालवी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जब से चीनी शी चिनफिंग ने जब से राष्ट्रपति का पदभार संभाला है, तब से वे देश की राजनीतिक परिस्थितियों के लेकर बेहद चितिंत थे। चीन के सरकारी धन ने पार्टी के भीतर कई प्रभावशाली गुटों को भ्रष्टाचार के व्यापक रूपों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। शी जिनपिंग पार्टी में एकजुटता लाने और के लिए भ्रष्ट कार्यकर्ताओं पर नकेल कसनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें : अमेरिका ने कहा हमारे पास पुख्ता सबूत, 'क्रीमिया में ईरानी सैनिकों ने रूसी ड्रोन हमलों का किया समर्थन'

    करीब 50 लाख लोगों की हुई जांच

    सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी ने कहा कि शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान ने पिछले एक दशक में लगभग 50 लाख लोगों की जांच की है। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग ने सोमवार को पिछले 10 सालों में अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। यह बैठक पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के मौके पर आयोजित की गई थी।

    यह भी पढ़ें : सूडान में भूमि विवाद को लेकर दो दिन तक चला खूनी संघर्ष, बच्चों और महिलाओं समेत 170 की मौत

    भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संभावित भ्रष्टाचार और अनुशासन की अन्य खामियों के लिए 4.64 मिलियन ( करीब 50 लाख ) से अधिक सदस्यों की जांच की गई है। साथ ही आयोग के उप सचिव जिओ पेई ने पार्टी और सरकार के नेताओं के बीच भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार जिओ ने कहा कि पार्टी अनुशासन बनाए रखते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए प्रतिबद्ध है।