Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत-पाक तनाव से बढ़ी दुनिया की टेंशन, क्या बोले चीन-अमेरिका समेत G-7 देश

    Updated: Sat, 10 May 2025 02:29 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच दुनिया के कई देश शांति स्थापित करने के हक में हैं। अमेरिका से लेकर चीन ईरान कतर सऊदी अरब समेत जी-7 देशों ने भारत और पाकिस्तान से पीछे हटने की गुहार लगाई है। वहीं तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के तनाव पर दुनिया भर से आ रहे हैं रिएक्शन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी है।अमेरिका से लेकर यूरोप और चीन समेत कई देशों ने LoC के हालातों पर चिंता जाहिर की है। सभी देश भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और पीछे हटने की अपील कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ और जम्मू समेत कई इलाकों में गोलीबारी की। वहीं भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के चार एयरबेस तबाह कर दिए हैं। तो आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के इस तनाव पर अन्य देशों का क्या कहना है?

    चीन ने की शांति की अपील

    चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील की है। चीन ने दोनों देशों से संयम बरतते हुए बातचीत से मामला हल करने की गुजारिश की है।

    यह भी पढ़ें- Live India Pakistan Conflict: राजस्थान के बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी, लोगों को मिले घर में रहने के निर्देश

    अमेरिका ने क्या कहा?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी दोनों देशों में शांति स्थापित करवाने के पक्ष में हैं। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के तनाव से अमेरिका का कुछ लेना देना नहीं है।

    जी-7 देशों की राय

    जी-7 देश यानी अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली और यूके ने एक साथ मिलकर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की थी। वहीं, जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों और उच्च प्रतिनिधियों ने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने का आह्वान किया है।

    सऊदी अरब भी चिंतित

    भारत और पाकिस्तान के तनाव पर सऊदी अरब ने भी चिंता जताई है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल-जुबैर 8-9 मई को भारत और पाकिस्तान के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों को तनाव कम करने और बातचीत से विवाद सुलझाने की गुजारिश की है।

    कतर ने दिया बयान

    कतर के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करते हुए भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। कतर ने कहा-

    कतर, भारत और पाकिस्तान के बीच निरंतर तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त करता है। कतर दोनों देशों से संयम बरतने, विवेक से काम लेने, अच्छे पड़ोसी की तरह कूटनीतिक तरीके से समस्या का समाधान निकालने का आग्रह करता है।

    ईरान के विदेश मंत्री ने किया दौरा

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू होने से पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागजी ने पाकिस्तान का दौरा किया था। गुरुवार को उन्होंने भारत का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।

    तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ

    तुर्की ने सरेआम पाकिस्तान का साथ देने का फैसला किया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, "दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। इससे एक बड़ी आबादी शहीद होगी। हम पाकिस्तान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

    यह भी पढ़ें- MEA Press Briefing: पाक के झूठ का पर्दाफाश, सेना ने वीडियो जारी कर दिखाया किसी भी एयरफोर्स स्टेशन को नहीं हुआ नुकसान