Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर हमें उकसाया तो कड़ा जवाब देंगे', आखिर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को क्यों दी धमकी?

    एक बयान की वजह से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है। दरअसल एक इंटरव्यू में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने उत्तर कोरिया को दुष्ट राष्ट्र कहकर संबोधित किया। उनकी इसी टिप्पणी पर उत्तर कोरिया भड़क उठा। उसने कहा कि वह शत्रुतापूर्ण अमेरिका उकसावे का दृढ़ता से जवाब देगा। ऐसे निरर्थक बयान अमेरिका हित में नहीं होंगे।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 04 Feb 2025 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, सियोल। उत्तर कोरिया ने सोमवार को एक साक्षात्कार में दुष्ट देश कहने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की आलोचना की और कहा कि शत्रुतापूर्ण अमेरिकी उकसावों का दृढ़ता से जवाब देंगे। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की असभ्य और निरर्थक टिप्पणियां कभी भी अमेरिकी हितों में योगदान नहीं देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय ने अमेरिका की नई मिसाइल रक्षा ढाल योजना की भी निंदा की और कहा कि यह उत्तर कोरिया के लिए अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करना आवश्यक बनाता है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक, क्रूज मिसाइल और हवाई हमले के अन्य रूपों के खिलाफ अगली पीढ़ी की अमेरिकी मिसाइल अमेरिकन आयरन डोम विकसित करने की प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया था।

    एक नई मिसाइल रक्षा प्रणाली का विचार, जो शीत युद्ध की खतरनाक स्टार वार्स योजना की याद दिलाता है। यह विरोधियों के खतरे से निपटने के बहाने हथियारों की दौड़ को उचित ठहराने का जोखिम पैदा करता है।

    चीन करेगा डब्ल्यूटीओ में शिकायत, कनाडा ने लगाया जवाबी शुल्क

    उधर, अमेरिका ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाकर ट्रेड वार की नींव रख दी है। ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत और मेक्सिको व कनाडा से आने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया गया। इस कदम का व्यापक विरोध हुआ है और कई देशों ने जवाबी कार्रवाई की है।

    चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत दर्ज कराएगा और अपने अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए अन्य कदम भी उठाएगा। साथ ही उसने वार्ता के लिए दरवाजे भी खुले रखे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि मंगलवार से अमेरिका से आयातित 21 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। कनाडा ने उन वस्तुओं की सूची भी जारी कर दी है।

    मेक्सिको के विरुद्ध अमेरिकी टैरिफ पर एक माह की रोक

    राष्ट्रपति ट्रंप ने मेक्सिको के विरुद्ध नए टैरिफ पर एक महीने के लिए रोक लगा दी है। उन्होंने यह कदम मेक्सिको की इस सहमति के बाद उठाया है कि वह गैरकानूनी ड्रग्स खासकर फेंटानाइल के अमेरिका में प्रवाह पर रोक के लिए उत्तरी सीमा पर 10 हजार नेशनल गा‌र्ड्स की तैनाती करेगा।

    नए टैरिफ लागू होने से कुछ घंटे पहले मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत में उक्त सहमति बनी। शिनबाम ने बताया कि सहमति में शक्तिशाली हथियारों की मेक्सिको में तस्करी रोकने के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता भी शामिल है। दोनों नेता एक माह के दौरान बातचीत जारी रखेंगे। ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी बात की।

    यह भी पढ़ें: 'हम पूरी तरह से विदेशी मदद बंद करेंगे', एलन मस्क का वो प्लान जिससे पूरे अमेरिका में मची खलबली

    यह भी पढ़ें: 'हमारी तो सरकार ही पर्ची पर चल रही', राजस्थान के मंत्री के बयान से गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर दी सफाई