Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम पूरी तरह से विदेशी मदद बंद करेंगे', एलन मस्क का वो प्लान जिससे पूरे अमेरिका में मची खलबली

    डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की जोड़ी ने तहलका मचा रखा है। ट्रंप की टैरिफ नीति से दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ गई है। वहीं अमेरिका में सरकारी खर्च पर एलन मस्क के एक्शन से खलबली मची है। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार विदेशी मदद को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है। उद्योगपति एलन मस्क का मानना है कि इससे राजकोषीय घाटा कम होगा।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:21 AM (IST)
    Hero Image
    दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत एलन मस्क। ( फोटो- रॉयटर्स )

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार खर्चों को कम करके बचत करने के अभियान के तहत विदेशी मदद को बंद करेगी। यह बात ट्रंप सरकार में शामिल विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने कही है। विदित हो कि वर्ष 2023 में अमेरिका ने यूएसएड (यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट) कार्यक्रम के तहत विभिन्न देशों और संस्थाओं को 72 अरब डॉलर की मदद दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएसएड को बंद करने का प्लान

    मस्क ने कहा है कि ट्रंप सरकार 2026 में एक ट्रिलियन डॉलर (1000 अरब डालर) की बचत करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। इससे अमेरिका का बजट घाटा कम होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को सरकार का आकार कम करने और खर्च कम करने के अभियान के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को वहन करते हुए सोमवार को मस्क ने कहा, अमेरिका की विदेशी सहायता देने वाली एजेंसी यूएसएड को बंद करने पर कार्य चल रहा है।

    कट्टरपंथी संचालित कर हे यूएसएड: ट्रंप

    ट्रंप सरकार के सदस्य विवेक रामास्वामी, रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों- जोनी अर्नेस्ट और माइक ली के साथ चर्चा में मस्क ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप यूएसएड एजेंसी बंद करने के उनके सुझाव से सहमत हैं। इससे पहले रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि यूएसएड एजेंसी को कट्टरपंथियों का एक समूह संचालित कर रहा है, हम उन्हें एजेंसी से बाहर करेंगे।

    इन क्षेत्र में मदद देती थी एजेंसी

    यूएसएड विश्व की सबसे बड़ी दानदाता एजेंसी है। इसने 2023 में 72 अरब डॉलर की मदद विभिन्न देशों और संस्थाओं को दी थी। जिन क्षेत्रों को मदद दी गई उनमें अशांत क्षेत्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने, स्वच्छ जल मुहैया कराने, एड्स के इलाज, ऊर्जा की बचत और भ्रष्टाचार के खिलाफ जैसे क्षेत्र थे। जबकि 2024 में संयुक्त राष्ट्र से विभिन्न देशों को मिली मदद में अमेरिका का हिस्सा 42 प्रतिशत का था।

    घोटालों पर रोक लगाएंगे: मस्क

    मस्क ने कहा, सरकारी खर्चों को कम करके, घोटालों पर रोक लगाकर और विदेशी सहायता रोककर सरकार वर्ष 2026 में एक ट्रिलियन डॉलर की बचत करेगी। कहा, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए कई देशों ने बड़े नेटवर्क बना रखे हैं, सरकार इन नेटवर्कों को पर्दाफाश करेगी। मस्क की इस योजना से अमेरिकी आर्थिक तंत्र को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं। इस तंत्र में अमेरिकी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा राशि और कर भुगतान में सहूलियत मिलती है।

    सरकार की योजना पर विपक्ष भड़का

    विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद और सीनेट की आर्थिक समिति के सदस्य पीटर वेल्च ने मस्क के बयान पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। पूछा है कि मस्क देश के पेमेंट सिस्टम में प्रवेश की कोशिश क्यों कर रहे हैं। यह बिना चुने व्यक्ति की सरकार की दशकों में बनी व्यवस्था में अवैध घुसपैठ है। यह सत्ता का दुरुपयोग है। पार्टी ने यूएसएड के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का एलान किया है। मगर ट्रंप ने मस्क की बचत की कोशिशों की प्रशंसा की है।

    यूएसएड के मुख्यालय के बाहर धरना

    यूएसएड को बंद करने की सरकार की मंशा जानकर कई अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और बहुत से छुट्टी पर चले गए हैं। साथ ही 600 कर्मचारी कंप्यूटर बंद कर वाशिंगटन स्थित मुख्यालय के बाहर आ गए और वहां पर धरना दे दिया। सोमवार को मुख्यालय बंद रहा।

    यह भी पढ़ें: मेक्सिको पर नरम पड़े ट्रंप! टैरिफ पर एक महीने के लिए लगाई रोक, ट्रूडो को भी मिलाया फोन

    यह भी पढ़ें: 'हमारी तो सरकार ही पर्ची पर चल रही', राजस्थान के मंत्री के बयान से गरमाई सियासत, वायरल वीडियो पर दी सफाई