Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक्सिको पर नरम पड़े ट्रंप! टैरिफ पर एक महीने के लिए लगाई रोक, ट्रूडो को भी मिलाया फोन

    मेक्सिको पर अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को फिलहाल एक महीने के लिए रोक दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी। दरअसल मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने ट्रंप से बातचीत कर सीमा को मजबूत करने और अवैध ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए उपाय करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    10 हजार गार्ड की तैनाती का आश्वासन देने के बाद लिया फैसला (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है। ट्रंप ने ये फैसला मेक्सिको द्वारा उत्तरी सीमा को मजबूत करने और अवैध ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए 10 हजार गार्ड की तैनाती का आश्वासन देने के बाद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस एक महीने का इस्तेमाल आगे की बातचीत के लिए करेंगे। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी बातचीत की है। उन्होंने कहा कि वह उनसे फिर बात करेंगे। बता दें कि ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का एलान किया था।

    यूरोपियन यूनियन को भी चेतावनी

    डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि 27 देशों वाले यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ लगाया जा सकता है। हालांकि ये कब होगा, इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ट्रंप ने कहा था, 'वो हमारी कार नहीं लेते, हमारे फार्म प्रोडक्ट नहीं लेते। वो कुछ भी नहीं खरीदते, लेकिन हम उनसे सब कुछ लेते हैं।'

    यूरोपियन यूनियन के नेताओं ने बेल्जियम में एक अनौपचारिक समिट के दौरान कहा कि अगर यूएस टैरिफ लगाता है, तो यूरोप लड़ने के लिए तैयार है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अगर यूरोपियन यूनियन के व्यवसायिक हितों पर हमला हुआ, तो इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

    ब्रिटेन को मिलेगी छूट

    • ट्रम्प ने संकेत दिया कि 2020 में यूरोपियन यूनियन छोड़ने वाले ब्रिटेन को टैरिफ से छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस पर काम किया जा सकता है।' बता दें कि अमेरिका यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा ट्रेड और इन्वेस्टमेंट पार्टनर है।
    • 2023 के यूरोस्टेट डेटा के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका को माल के व्यापार में यूरोपीय संघ के साथ 155.8 बिलियन यूरो (161.6 बिलियन डॉलर) का घाटा हुआ। बदले में उसे 104 बिलियन यूरो की सर्विस मिली।
    • यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कैलस ने कहा कि ट्रेड वार में कोई जीतता नहीं है। अगर यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच ऐसा कुछ होता है, तो चीन हम पर हंसेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिकी की ग्रोथ धीमी हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: 'हमें दर्द तो होगा लेकिन...', चीन-कनाडा के बाद अब यूरोप को ट्रंप ने दी टैरिफ लगाने की धमकी