North Korea में मिसाइल परीक्षण के दौरान किम जोंग उन के साथ दिखाई दीं पत्नी और बेटी, तस्वीरें वायरल
उत्तर कोरिया ने सबसे शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण के बाद खुली धमकी दी है और कहा हैकि अब हमें धमकी देना बंद करो नहीं तो अब हम इसका जवाब परमाणु हथियारों से देंगे मिसाइल दागने के साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है जो उनकी बेटी है।
सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को पहली बार दुनिया को अपनी बेटी से रूबरू कराया। समाचार एजेंसी केसीएनए ने शनिवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सबसे खास बात ये थी कि किम की बेटी भी उनके साथ मौजूद रही।
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक मिसाइल दागने के साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर, जिसमें वह सफेद कोट पहने एक लड़की साथ हाथ में हाथ डाले दिख रहे हैं। वह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी है। पहली बार दुनिया के सामने उन्होंने अपनी बेटी के होने की जानकारी दी है।
राज्य समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया था। लेकिन हैरानी वाली बात उनकी बेटी की उपस्थिति थी, जिसके होने की पहले कभी सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की गई थी। हालांकि लड़की के नाम की जानकारी नहीं दी गई।
यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बेटी का ज़िक्र किया है या उसकी तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। केसीएनए ने उनके नाम और उम्र जैसे उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
किम की निजी जिंदगी के बारे में अभी भी बहुत कुछ पता नहीं है। लेकिन दक्षिण कोरियाई मीडिया ने बताया कि किम ने 2009 में एक पूर्व गायक री से शादी की थी और इस जोड़े के तीन बच्चे हैं जो 2010, 2013 और 2017 में पैदा हुए थे।
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से यह चेतावनी दी है। किम जोंग उन ने कहा कि प्योंगयांग परमाणु हथियारों का परमाणु हथियारों से और पूर्ण सैन्य टकराव का उसी तरह से जवाब देगा। यह धमकी उत्तर कोरिया द्वारा एक और अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) के परीक्षण के एक दिन बाद आई है।
दुनियाभर से अलग-थलग किए जा चुके उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पूर्वी सागर की ओर यह मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि यह कदम दक्षिण कोरिया और जापान की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका द्वारा किए गए उपायों के विरोध में उठाया गया।
किम जोंग उन के निजी जीवन के बारे में दुनिया को ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन 2013 में पूर्व बॉस्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने एक ब्रिटिश अखबार को बताया था कि किम का एक बच्चा है, जिसे लोग जू ए के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने कहा था कि किम जोंग उन एक अच्छे पिता हैं। डेनिस ने कहा था कि उनकी किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू से भी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके बच्चे को गोद में लिया और री सोल से बात भी की।'
यह भी पढ़ें- ICBM परीक्षण ने अमेरिकी खतरों को रोकने की क्षमता साबित की- किम
यह भी पढ़ें- जानें उत्तर कोरिया के नए ICBM परीक्षण के बारे में जिसके बाद किम ने अमेरिका को किया आगाह