जानें उत्तर कोरिया के नए ICBM परीक्षण के बारे में जिसके बाद किम ने अमेरिका को किया आगाह
उत्तर कोरिया की स्थानीय मीडिया के अनुसार किम ने Hwasong-17 मिसाइल के लान्च का निरीक्षण किया। एक दिन पहले ही इसके पड़ोसी देशों ने बताया था कि उन्हें ICBM के लान्च के बारे में जानकारी मिली है जिसके पास अमेरिका में कहीं भी पहुंचने की क्षमता है।

सियोल, एपी। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने कहा कि नए विकसित इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से यह पुष्टि होती है कि उनके देश के पास अन्य विश्वसनीय और अधिकतम क्षमता वाले हथियार हैं, जो उन्हें बाहरी खतरों से बचाएंगे। बता दें कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका व उसके सहयोगी देशों को चेताया है कि उनके कथित भड़काऊ कदमों से विनाश का मार्ग प्रशस्त होगा।
उत्तर कोरिया की स्थानीय मीडिया के अनुसार, किम ने Hwasong-17 मिसाइल के लान्च का निरीक्षण किया। एक दिन पहले ही इसके पड़ोसी देशों ने बताया था कि उन्हें ICBM के लाॅन्च के बारे में जानकारी मिली है जिसके पास अमेरिका में कहीं भी पहुंचने की क्षमता है।
उत्तर कोरिया के सिलसिलेवार मिसाइल टेस्ट में इस नवीनतम लॉन्च से स्पष्ट है कि यह अपने हथियारों के जखीरे में विस्तार करने में जुटा है। साथ ही उत्तर कोरिया भविष्य के लिए खुद को सशक्त करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
- विदेशी एक्सपर्ट ने कहा है कि Hwasong-17 मिसाइल अभी भी निर्माणाधीन है।
- यह उत्तर कोरिया का सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाला बैलिस्टिक मिसाइल है
- इसे अमेरिकी मिसाइल के खिलाफ विकसित किया गया है
- प्योंगयांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लॉन्च किए गए मिसाइल ने करीब 6,040 किमी (3,750 miles) की ऊंचाई तय की
- मिसाइल ने करीब 1000 किमी (620 miles) की दूरी तय की
- देश के पूर्वी तट के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में इसकी वापसी हुई।
शोधकर्ताओं का कहना है कि परिवार के साथ मिसाइल लान्च को देखने वाले किम के बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि उन्हें इसपर काफी भरोसा है।
उत्तर कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम और उनकी पत्नी रि सोल जू (Ri Sol Ju) और उनकी बेटी लान्च के वक्त मौजूद थे।
उत्तर कोरिया में 38 वर्षीय किम अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो देश में शासन कर रहे हैं। दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार किम के तीन बच्चे हैं जो 2010, 2013 और 2017 में हुए हैं। उल्लेखनीय है कि किम के निजी जीवन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।