Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भविष्‍य में महामारी की वजह बनने वाले Pathogens को पहचानेगा WHO, अगले वर्ष सामने आएगी इनकी अपडेट लिस्‍ट

    By Jagran NewsEdited By: Kamal Verma
    Updated: Tue, 22 Nov 2022 09:23 AM (IST)

    विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन अब भविष्‍य में महामारी की वजह बनने वाले उन रोगाणुओं की अपडेट लिस्‍ट तैयार करेगा जिनका खतरा अधिक है। ये लिस्‍ट अगले वर्ष सामने आ जाएगी। इस लिस्‍ट को तैयार करने में 300 वैज्ञानिक जुटेंगे।

    Hero Image
    भविष्‍य की तैयारी में जुटा डब्‍ल्‍यूएचओ, करेगा पैथोजन की लिस्‍ट अपडेट

    जिनेवा (एजेंसी)। संयुक्‍त राष्‍ट्र की वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन अब उन रोगाणुओं के बारे में पता लगाने की तैयारी कर रहा है जो भविष्‍य में महामारी की शक्‍ल ले सकते हैं। WHO की तरफ से कहा गया है कि वो ऐसे रोगाणुओं (pathogens) की एक अपडेट लिस्‍ट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो बड़े पैमाने पर बीमारी या वैश्विक महामारी बनने की वजह बन सकते हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सहयोग से ऐसे pathogens को चिन्हित कर उनकी लिस्‍ट तैयार करेगा। संगठन ने कहा है कि ये उनकी अब प्राथमिकता में शामिल है। डब्‍ल्‍यूएचओ द्वारा इसकी अपडेट लिस्‍ट वर्ष 2023 के आरम्भ में पब्लिश किए जाने की उम्‍मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस काम में लगेंगे 300 वैज्ञानिक 

    डब्‍ल्‍यूएचओ के इस काम में दुनियाभर के करीब 300 वैज्ञानिक मदद करेंगे जो 25 से अधिक Virus Fammlies और bacteria पर तथ्यों का आकलन करेंगे। इसके अलावा वैज्ञानिक Disease X पर भी अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। डिजीज एक्‍स एक ऐसे अनजान pathogens का संकेत है, जिससे अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर र महामारी फैल सकती है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का कहना है कि शुक्रवार को आरम्भ हुई इस प्रक्रिया में इसके जरिये वैक्सीन, परीक्षण और उपचार के लिये विश्‍व स्‍तर पर निवेश, रिसर्च एंड डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    2017 में आई थी पहली लिस्‍ट 

    डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक इस दौरान जिन pathogens की प्राथमिकता के तौर पर निगरानी किये जाने की आवश्यकता है उनकी लिस्‍ट पहले वर्ष 2017 में प्रकाशित की गई थी। इनमें कोविड-19, Crimean-Cong Haemorrhagic fever, Eblola Virus Disease, Marburd Virus Disease, Lassa Fever, Middle East Respiratory Syndrome (MERS), Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS), Nipah, Henipaviral Diseases, Rist Valley Fever, Zika Disease X वायरस शामिल थे।

    भविष्‍य में रोगों से लड़ने में मिलेगी मदद 

    विश्व स्वास्थ्य संगठन में हैल्‍थ इमरजेंसी प्रोग्राम के डायरेक्‍टर डाक्टर माइकल रायन का कहना है कि प्राथमिकता वाले pathogens और Virus Fammlies को जवाबी उपायों के लिये रिसर्च और डेवलपमेंट में लक्षित किए जाने की बेहद जरूरत है। इससे वैश्विक महामारी और बीमारियों के प्रकोप के खिलाफ तेजी से और कारगर जवाबी उपायों को अपनाने में मदद मिल सकेगी।

    रोगाणुओं की प्रा‍थमिक सूची 

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा इस प्रक्रिया के तहज उन रोगाणुओं की एक प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी जिनके लिये अतिरिक्त शोध एवं निवेश की आवश्यकता होगी। डब्‍ल्‍यूएचओ का ये भी कना है कि रिसर्च और डेवलपमेंट उन रोगाणुओं के लिये विकसित किये जाएंगे, जिन्हें शुरुआती रूप से चिंहित किया गया है। इसके बाद रिसर्च के लिए और इनके बाबत अपनी जानकारियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी।

     Fact Check: चुनाव से पहले Exit पोल पर प्रतिबंध, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल आंकड़ा फेक और मनगढ़ंत

    COP27: लॉस एंड डैमेज फंड पर सहमति, लेकिन उत्सर्जन कम करने की दिशा में नहीं हुई प्रगति