'मेहुल चोकसी पर हमारी कड़ी नजर', भगोड़े हीरा कारोबारी को लेकर बेल्जियम सरकार का आया पहला बयान
बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि उन्हें उसकी मौजूदगी के बारे में जानकारी है और इस मामले पर बहुत अधिक महत्व और ध्यान दिया जा रहा है। बता दें कि मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है। मीडिया आउटलेट ने बताया कि चोकसी वर्तमान में देश में एफ रेजीडेंसी कार्ड हासिल करके अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी वर्तमान में बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है। उसने वहां रेजिडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है। कैरेबियाई क्षेत्र की रिपोर्ट देने वाले मीडिया आउटलेट एसोसिएटेड टाइम्स ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से भारत में उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है।
इसी बीच
बेल्जियम की नागरिक हैं मेहुल चोकसी की पत्नी
बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि उन्हें उसकी मौजूदगी के बारे में जानकारी है और इस मामले पर बहुत अधिक महत्व और ध्यान दिया जा रहा है।
बता दें कि मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है। मीडिया आउटलेट ने बताया कि चोकसी वर्तमान में देश में 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' हासिल करके अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है।
बेल्जियम अधिकारियों को चोकसी ने दी गलत जानकारी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी ने भारत में प्रत्यर्पण से बचने के लिए बेल्जियम में निवास प्राप्त करने के लिए भ्रामक और मनगढ़ंत दस्तावेज दिए।
रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि चोकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को झूठे घोषणा पत्र और जाली दस्तावेज सौंपे और अपनी आवेदन प्रक्रिया में अपनी राष्ट्रीयता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, भारत और एंटीगुआ की अपनी मौजूदा नागरिकता के विवरण का खुलासा करने में विफल रहा।
13,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित चोकसी के बारे में माना जाता है कि वह बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था।
यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ बेल्जियम में छिपा है मेहुल चोकसी, अब स्विटजरलैंड भागने की तैयारी; प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा भारत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।