Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के साथ बेल्जियम में छिपा है मेहुल चोकसी, अब स्विटजरलैंड भागने की तैयारी; प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा भारत

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 11:29 PM (IST)

    मेहुल चोकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को झूठे घोषणापत्र और जाली दस्तावेज सौंपे और अपनी आवेदन प्रक्रिया में अपनी राष्ट्रीयता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया। उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है। भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से भारत में उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है। बेल्जियम जाने से पहले वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था।

    Hero Image
    चोकसी ने बेल्जियम में रेजिडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी वर्तमान में बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है। उसने वहां रेजिडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है।

    कैरेबियाई क्षेत्र की रिपोर्ट देने वाले मीडिया आउटलेट एसोसिएटेड टाइम्स ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से भारत में उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है।

    पहले एंटीगुआ में रह रहा था चोकसी

    भारतीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई। 13,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित चोकसी के बारे में माना जाता है कि वह बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक है। मीडिया आउटलेट ने बताया कि चोकसी वर्तमान में देश में 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' हासिल करके अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है।

    झूठे दस्तावेज दिखाकर पाई रेजीडेंसी

    • रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी ने भारत में प्रत्यर्पण से बचने के लिए बेल्जियम में निवास प्राप्त करने के लिए भ्रामक और मनगढ़ंत दस्तावेज दिए। रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि चोकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को झूठे घोषणापत्र और जाली दस्तावेज सौंपे और अपनी आवेदन प्रक्रिया में अपनी राष्ट्रीयता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, भारत और एंटीगुआ की अपनी मौजूदा नागरिकता के विवरण का खुलासा करने में विफल रहा।
    • इसमें कहा गया है कि वह कथित तौर पर एक प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल में चिकित्सा उपचार के आधार पर स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है। चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने कथित तौर पर फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का उपयोग करके सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन निकाला।
    • लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी अदालतों द्वारा बार-बार जमानत देने से इनकार करने के बाद भारत में अपने प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है। मई 2021 में, चोकसी एंटीगुआ से लापता हो गया था, लेकिन बाद में उसका पता चल गया था।

    यह भी पढ़ें: विजय माल्या, नीरव मोदी, राणा... इन पांच भगोड़ों के प्रत्यर्पण में जुटा भारत, लिस्ट तैयार