Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल इवैक्यूएशन का इंतजार और चली गई हजारों जिंदगियां, गाजा संकट पर WHO का बड़ा दावा

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 11:40 PM (IST)

    गाजा पट्टी में इलाज के अभाव में सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। WHO के अनुसार, पिछले डेढ़ साल में 1000 से अधिक मरीज मेडिकल इवैक्यूएशन का इंतजार करते ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    WHO का दावा गाजा से इलाज न मिल पाने पर 1000 से ज्यादा मरीजों की मौत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युद्ध से तबाह गाजा पट्टी में इलाज न मिल पाने की वजह से सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि बीते डेढ़ साल में 1000 से ज्यादा मरीज मेडिकल इवैक्यूएशन का इंतजार करते हुए मर गए। इनमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की थी, जिन्हें तुरंत गाजा से बाहर इलाज की जरूरत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर बताया कि संगठन और उसके सहयोगियों ने युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 10,600 से ज्यादा गंभीर मरीजों को गाजा से बाहर इलाज के लिए निकाला, जिनमें 5600 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अभी भी कई मरीज गाजा में फंसे हुए हैं, जिन्हें जरूरी इलाज नहीं मिल पा रहा है।

    मौत का आंकड़ा

    WHO ने हमास-शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से बताया कि जुलाई 2024 से 28 नवंबर 2025 के बीच 1092 मरीजों की मौत इलाज के लिए बाहर ले जाए जाने का इंतजार करते हुए हो गई।

    WHO प्रमुख ने साफ कहा कि यह आंकड़ा असल संख्या से कम हो सकता है, क्योंकि सभी मामलों की रिपोर्ट नहीं हो पाती। उन्होंने ज्यादा देशों से अपील की कि वे गाजा के मरीजों को इलाज के लिए स्वीकार करें और वेस्ट बैंक व पूर्वी यरुशलम में मेडिकल इवैक्यूएशन दोबारा शुरू हो। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ अपील नहीं है, लोगों की जान इस पर निर्भर है।"

    हजारों मरीज अभी भी फंसे

    WHO के प्रवक्ता तारिक जासारेविच ने जिनेवा में बताया कि करीब 18,500 मरीजों को अभी भी गाजा से बाहर इलाज की जरूरत है, जिनमें 4000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स (MSF) के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि WHO के आंकड़े सिर्फ पंजीकृत मरीजों के हैं, जबकि असल जरूरत इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है।

    अब तक 30 से ज्यादा देशों ने गाजा के मरीजों को स्वीकार किया है, लेकिन मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे कुछ ही देशों ने बड़ी संख्या में मरीजों को इलाज दिया है।

    संघर्षविराम के बीच नाजुक हालात

    गाजा में लड़ाई 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुई थी। अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ संघर्षविराम 10 अक्टूबर से लागू है, जिससे लड़ाई रुकी है। हालांकि, यह समझौता अब भी नाज़ुक है और इजरायल व हमास रोज़ एक-दूसरे पर उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं।

    चीन की पुलिस अब विदेशी कुत्तों पर नहीं, 'कुनमिंग डॉग' पर जताएगी भरोसा; जर्मन शेफर्ड को किया रिप्लेस