Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदीव संसदीय चुनाव के लिए भारत में भी होगी वोटिंग, 21 अप्रैल को केरल के तिरुअनंतपुरम में भी डाले जाएंगे वोट

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:01 PM (IST)

    अखबार द सन ने मालदीव चुनाव आयोग के हवाले से बताया कि 21 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मालदीव के बाहर भारत के अलावा जिन देशों में मतपेटियां रखीं जाएंगी वे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर हैं। चुनाव निकाय के महासचिव हसन जकारिया ने कहा कि तीन बाहरी देशों में मतपेटियों के लिए पर्याप्त मतदाताओं ने फिर से पंजीकरण कराया है।

    Hero Image
    भारत के अलावा कोलंबो व क्वालालंपुर में भी होंगे बैलेट बाक्स (फाइल फोटो)

    पीटीआई, माले। मालदीव में हो रहे संसदीय चुनावों के लिए भारत के दक्षिणी राज्य केरल में भी मतदान होगा। द्वीप देश के चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए तिरुवनंतपुरम में भी पोलिंग स्टेशनों और मतपेटियां की व्यवस्था करने की घोषणा की है। आयोग ने कहा कि मालदीव के 11 हजार नागरिकों के दूसरे देशों में पोलिंग स्टेशन के लिए पुन: पंजीकरण करने के बाद भारत के अलावा और दो अन्य देशों श्रीलंका और मलेशिया की राजधानियों में भी संसदीय चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार द सन ने मालदीव चुनाव आयोग के हवाले से बताया कि 21 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मालदीव के बाहर भारत के अलावा जिन देशों में मतपेटियां रखीं जाएंगी वे श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर हैं। चुनाव निकाय के महासचिव हसन जकारिया ने कहा कि तीन बाहरी देशों में मतपेटियों के लिए पर्याप्त मतदाताओं ने फिर से पंजीकरण कराया है।

    इन तीन देशों में रखी जाएगी मतपेटियां

    पुन: पंजीकरण विंडो अन्य देशों में रह रहे नागरिकों के लिए खोला गया था, लेकिन तीन देशों के मतदाताओं ने पर्याप्त वारंट वाली मतपेटियों को फिर से पंजीकृत किया था, जो कि भारत का तिरुअनंतपुरम, श्रीलंका का कोलंबो और मलेशिया का कुआलालंपुर शहर हैं। आयोग ने कहा कि मतपेटियों को विदेश के इन तीन देशों के अलावा अन्य देशों में नहीं रखा जाएगा।

    93 सीटों के लिए होगा मतदान

    इस बार ब्रिटेन, यूएई और थाईलैंड में मतदान की व्यवस्था नहीं होगी। शनिवार को समाप्त हुई पुन: पंजीकरण विंडो के दौरान अन्य विदेशी देशों के पर्याप्त मतदाताओं ने अपना पंजीकरण नहीं कराया। 93 सीटों के लिए मालदीव के संसदीय चुनाव में 389 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसमें से ज्यादातर प्रत्याशी (90) भारत समर्थक मुख्य विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) से हैं। जबकि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन समर्थक हैं जो सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

    समूह की तीसरी बैठक माले में हुई आयोजित 

    भारत और मालदीव की उच्चस्तरीय कोर समूह की तीसरी बैठक माले में आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने भारतीय विमानन के निरंतर संचालन को सक्षम करने के लिए भारतीय तकनीकी कर्मियों की चल रही प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की।

    'सीमाओं की रक्षा के लिए बाहरी पक्षों को चिंता करने की जरूरत नहीं'

    इस बीच, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि द्वीप देश की सीमाओं की रक्षा के लिए बाहरी पक्षों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा, ''बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने मालदीव के लोगों को मानवीय और मेडवैक सेवाएं प्रदान करने वाले भारतीय विमानन प्लेटफार्मों के निरंतर संचालन को सक्षम करने के लिए भारतीय तकनीकी कर्मियों की चल रही प्रतिनियुक्ति की समीक्षा की।'' चर्चा द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और भारत और मालदीव के बीच लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों पर केंद्रित थी। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित व्यापक मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखी।

    यह भी पढ़ें- Indian Navy: 'मित्र इसीलिए होते हैं...', भारत की मदद पर बुल्गारिया ने कहा शुक्रिया तो जयशंकर ने अलग अंदाज में दिया जवाब