Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने दिया इस्तीफा, बर्खास्त करने को लेकर अटकलों का बाजार था गर्म

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 09:45 PM (IST)

    पिछले काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक को बर्खास्त किया जाएगा। इसी अटकलों के बीच फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि फुक साल 2016 से लेकर 2021 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

    Hero Image
    वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

    हनोई, एजेंसी। वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि फुक को बर्खास्त किया जा सकता है। कुछ सप्ताह पहले यह अटकले लगाई गई थी कि फुक जनवरी में दो उप प्रधानमंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पद छोड़ देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, राष्ट्रपति बनने से पहले गुयेन जुआन फुक साल 2016 से लेकर 2021 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वियतनाम की एक समाचार एजेंसी ने पार्टी की केंद्रीय समिति का हवाला देते हुए कहा,'पार्टी और लोगों के सामने अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद उन्होंने इस्तीफा पत्र सौंप दिया।' गौरतलब है कि नेशनल असेंबली से स्वीकृति के बाद ही फुक के इस्तीफे को मंजूरी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के डेनिप्रो में हमले से 44 की हो चुकी मौत, जेलेंस्की बोले-रूस को सिखाएंगे सबक