वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने दिया इस्तीफा, बर्खास्त करने को लेकर अटकलों का बाजार था गर्म
पिछले काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक को बर्खास्त किया जाएगा। इसी अटकलों के बीच फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि फुक साल 2016 से लेकर 2021 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

हनोई, एजेंसी। वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि फुक को बर्खास्त किया जा सकता है। कुछ सप्ताह पहले यह अटकले लगाई गई थी कि फुक जनवरी में दो उप प्रधानमंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पद छोड़ देंगे।
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, राष्ट्रपति बनने से पहले गुयेन जुआन फुक साल 2016 से लेकर 2021 तक देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वियतनाम की एक समाचार एजेंसी ने पार्टी की केंद्रीय समिति का हवाला देते हुए कहा,'पार्टी और लोगों के सामने अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह वाकिफ होने के बाद उन्होंने इस्तीफा पत्र सौंप दिया।' गौरतलब है कि नेशनल असेंबली से स्वीकृति के बाद ही फुक के इस्तीफे को मंजूरी दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।