Russia-Ukraine War: यूक्रेन के डेनिप्रो में हमले से 44 की हो चुकी मौत, जेलेंस्की बोले-रूस को सिखाएंगे सबक
रूस का नागरिक ठिकानों पर अब तक का सबसे घातक हमला- बहुमंजिली इमारत को मिसाइल से बनाया था निशाना- 400 लोगों ने खो दिए अपने घर 9.9 टन का मलबा किया जा चुका साफ। इस हमले में 400 लोगों ने अपने घर खो दिए।

कीव, एपी। यूक्रेन में रूसी हमले के 11 महीने बाद भी भीषण युद्ध जारी है। खिसियाहट में रूस नागरिक ठिकानों पर हमले से भी परहेज नहीं कर रहा है। यूक्रेन के दक्षिण-पश्चमी शहर डेनिप्रो में बहुमंजिली इमारत पर हमले में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 44 पहुंच गई है, जिसमें पांच बच्चे शामिल हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाने की कसम खाई है।
कहा, यह यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों के लिए एक मौलिक कार्य है। युद्ध शुरू होने के बाद नागरिक ठिकानों पर हमलों की श्रृंखला में डेनिप्रो पर शनिवार को रूस का यह सबसे घातक हमला है। जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने बताया कि मिसाइलों से किए गए इस हमले में 79 लोग घायल भी हुए हैं। इस अपार्टमेंट में करीब 1700 लोग रह रहे थे। डेनिप्रो शहर के काउंसिल ने कहा कि आपातकालीन बचाव दल अनवरत अभियान में लगा हुआ है। अब तक 9.9 टन का मलबा साफ किया जा चुका है।
इस हमले में 400 लोगों ने अपने घर खो दिए, जिसमें 72 पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं, जबकि 236 क्षतिग्रस्त हुए हैं। वही, रूसी और बेलारूसी झंडों को देश में यूक्रेन के राजदूत की शिकायत के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान मेलबोर्न पार्क परिसर से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसकी रूस ने आलोचना की है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार की टिप्पणी से खलबली
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार द्वारा मंगलवार को आश्चर्यजनक इस्तीफे की घोषणा से सनसनी फैल गई। ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराए जाने के बाद रूसी मिसाइल फट गई और गिर गई। शनिवार रात एक साक्षात्कार में ओलेक्सी की टिप्पणियों ने खलबली मचा दी। बाद में उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी ''एक बुनियादी गलती'' थी।
USA ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के चेयरमैन ने किया ट्रेनिंग कैंप का दौरा
अमेरिकी सेना के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिले ने सोमवार को जर्मनी में अमेरिकी कमांडर के अंडर चल रही ट्रेनिंग कैंप का दौरा किया, जहां 600 से अधिक यूक्रेनी सैनिक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अब तक मारे जा चुके 453 बच्चों समेत नौ हजार नागरिक
रायटर के अनुसार, यूक्रेन में पिछले साल फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 453 बच्चों समेत नौ हजार नागरिक मारे गए हैं। यह बातें यूक्रेन के प्रेसीडेंटियल स्टाफ के प्रमुख एंड्री यर्मार्क ने डावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में कहीं। इस बीच, यूक्रेन की पहली महिला भी दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करने पहुंची हैं। वह रूस के खिलाफ बचाव के लिए अधिक विदेशी हथियार की मांग करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।