Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सर्बिया की संसद में बवाल! विपक्षी सांसदों ने फेंके स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 06:06 PM (IST)

    सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने भारी बवाल मचाया। विपक्षी सांसदों ने सदन में कई स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके। दरअसल सांसदों को एक ऐसे कानून पर मतदान करना था जो विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए धन बढ़ाएगा लेकिन विपक्षी दलों ने जोर देकर कहा कि सत्र अवैध था और मिलोस वुसेविक और उनकी सरकार के इस्तीफा देना चाहिए।

    Hero Image
    सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने कई स्मोक ग्रेनेड फेंके।

    एपी, बेलग्रेड। यूरोपीय देश सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने भारी बवाल मचाया है। सर्बियाई सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों ने एक के बाद कई स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके।

    सांसदों में हाथापाई की स्थिति आ गई

    सांसदों को एक ऐसे कानून पर मतदान करना था जो विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए धन बढ़ाएगा, लेकिन विपक्षी दलों ने जोर देकर कहा कि सत्र अवैध था और पहले प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक और उनकी सरकार के इस्तीफा देना चाहिए। संसद में मामला इतना गहरा गया कि सांसदों  के बीच हाथापाई की स्थिति भी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में इस हंगामे को लाइव टेलीविजन प्रसारण में भी दिखाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरे संसद में काला और गुलाबी धुआं फैल गया

    जनवरी में मिलोस वुसेविक ने दिया था पीएम पद से इस्तीफा 

    मिलोस वुसेविक ने जनवरी में ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि अधिकारियों को नवंबर में सर्बिया के उत्तर में एक कंक्रीट छतरी के गिरने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। आलोचकों ने इसके लिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया था। 

    यह भी पढ़ें: इजरायल की संसद में भारी बवाल, नेतन्याहू के भाषण के बीच घुसने लगी भीड़; झड़प में एक बेहोश और 3 अस्पताल में भर्ती