Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इजरायल की संसद में भारी बवाल, नेतन्याहू के भाषण के बीच घुसने लगी भीड़; झड़प में एक बेहोश और 3 अस्पताल में भर्ती

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:59 PM (IST)

    इजरायल की संसद नेसेट में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। पीएम नेतन्याहू के भाषण के दौरान संसद की गैलरी में जा रहे लोगों को सुरक्षा बलों ने रोका तो मामला झ ...और पढ़ें

    इजरायल की संसद में हंगामा। ( फोटो- सोशल मीडिया )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल की संसद में हंगामे का मामला सामने आया है। दरअसल, 7 अक्टूबर के आतंकी हमले के पीड़ित बहस सुनने जा रहे थे। तभी संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने पीड़ित परिवारों को गैलरी तक जाने से रोक दिया। सुरक्षाबलों ने बल का इस्तेमाल किया। संसद में यह हंगामा तब हुआ जब अंदर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपना भाषण देने में जुटे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीढ़ियों के पास हुई झड़प

    टाइम्स ऑफ इजरायल की खबर के मुताबिक अक्टूबर परिषद के 40 सदस्य गैलरी की तरफ बढ़ने लगे। सीढ़ी पर चढ़ते वक्त उनके साथ सुरक्षाबलों ने धक्का-मुक्की और हाथापाई की। इसके बाद उन्हें पकड़कर बाहर किया।

    फर्श पर पड़े शख्स को पीट रहे गार्ड

    अक्टूबर परिषद ने एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें एक व्यक्ति फर्श पर पड़ा है। सुरक्षा गार्ड उससे हाथापाई करने में जुटे हैं। मौके पर मौजूद अन्य लोग उसे बचाने में जुटे हैं। अक्टूबर परिषद में हमास के हमले में मारे गए लोगों और बंधकों के परिजन व रिश्तेदार शामिल हैं।

    एक व्यक्ति हुआ बेहोश

    हंगामे के दौरान एक व्यक्ति ने गार्ड से कहा कि आप एक मृतक शख्स के माता-पिता को पीट रहे हैं। संसद में हिंसक झड़प के बाद गैलरी में जाने से पहले कई रिश्तेदार रोते और एक-दूसरे को सांत्वना देते हुए दिखाई पड़े। झड़प में घायल होने के बाद तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा है। चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में मारे गए यार्डेन बुस्किला के पिता झड़प के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया।

    एक वीडियो में शिमोन बुस्किला ने कहा कि वह इस घटना से टूट गए हैं। क्या शोक संतप्त परिवारों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है? हमें फर्श पर लिटाया गया? क्या यही हमारी जगह है?

    क्या है अक्टूबर 7 हमला?

    सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया था। हमास के लगभग 2500 लड़ाकों ने इजरायल के अंदर घुसकर भीषण तबाही मचाई थी। इस आतंकी हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की जान गई थी। वहीं 250 लोगों को बंधक बनाया गया था। हमले के अगले दिन यानी 8 अक्टूबर को इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था। गाजा में इजरायली हमले में अब तक 45 हजार से अधिक फलस्तीनियों की जान जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें: 'अबु आजमी देशद्रोही है, कड़ी सजा मिले', औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे सपा विधायक; विधानसभा में एकनाथ शिंदे हुए आग-बबूला


    यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ में एक भी अपराध की घटना नहीं हुई, 66 करोड़ श्रद्धालु सुरक्षित घर लौटे', यूपी विधानसभा में बोले CM योगी