Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine War: अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी, कहा- रूस की सहायता की तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 10:11 AM (IST)

    अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है कि अगर उसने रूस को सैन्य सहायता प्रदान की तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अमेरिका का मानना है कि चीन रूस को ड्रोन सहित घातक उपकरण देने पर विचार कर रहा है।

    Hero Image
    रूस की सहायता करने को लेकर अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी

    कीव, रायटर। संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। उसने कहा है कि अगर चीन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का समर्थन करने के लिए हथियार प्रदान किए, तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। इससे पहले, कीव के शीर्ष जनरल ने बखमुत के सीमावर्ती शहर का दौरा किया, जहां यूक्रेनी रक्षक लगातार हमलों के खिलाफ पकड़ बना रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की रोकने की कोशिश कर रहा अमेरिका और नाटो

    अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी चीन को रूस की सैन्य सहायता करने से रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। उसका मानना है कि चीन, रूस को ड्रोन सहित घातक उपकरण देने पर विचार कर रहा है। पूर्वी यूक्रेन में प्रमुख लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रूस की सेना संघर्ष कर रही है, ऐसे में पश्चिमी देशों को रूस को हथियारबंद करने में चीन की मदद करने का डर सता रहा है।

    चीन को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

    व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सीएनएन के 'स्टेट ऑफ द स्टेट' को बताया, "चीन को यह निर्णय लेना होगा कि वह कैसे आगे बढ़ता है, क्या वह सैन्य सहायता प्रदान करेगा, लेकिन अगर वह ऐसा करता हो इसे उसको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।''

    हाल में, शनिवार को भारत में ग्रुप आफ ट्वेंटी यानी जी-20 की एक बैठक में चीन ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने से इनकार कर दिया। उसने शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पहली वर्षगांठ पर एक युद्धविराम प्रस्ताव प्रकाशित किया, लेकिन इस प्रस्ताव को यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगी संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं।

    ''चीन को उसके काम से आंकें, शब्दों से नहीं'' 

    जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने रविवार को जर्मन सार्वजनिक प्रसारक Deutschlandfunk को बताया, ''जब मैं रिपोर्ट सुनता हूं... और मुझे नहीं पता कि वे सच हैं या नहीं, जिसके अनुसार चीन रूस को कामिकाजी ड्रोन की आपूर्ति करने की योजना बना रहा है, साथ ही एक शांति योजना पेश कर रहा है, तो मेरा सुझाव है कि हम चीन को उसके काम से आंकें न कि उसके शब्दों से।"

    रूस को घातक उपकरण देने पर विचार कर रहा चीन

    सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने भी रविवार को चीन के संबंध में कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी आश्वस्त हैं कि चीनी नेतृत्व रूस को घातक उपकरणों को देने पर विचार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव माइकल मैककॉल ने उन खबरों का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि ड्रोन उन हथियारों में से एक है, जिन्हें चीन रूस भेजने पर विचार कर रहा है।

    अगले सप्ताह मास्को जा सकते हैं शी चिनफिंग

    मैककॉल ने कहा कि चीनी नेता शी चिनफिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के लिए अगले सप्ताह मास्को जाने की तैयारी कर रहे हैं। पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को पश्चिम के साथ टकराव के रूप में "विशेष सैन्य अभियान" कहा, जो रूस और रूसी लोगों के अस्तित्व को खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों का एक ही लक्ष्य है- रूसी संघ को भंग करना। 

    रूस के पूर्व राष्ट्रपति और पुतिन के सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव ने सोमवार को प्रकाशित टिप्पणी में कहा कि कीव को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति से वैश्विक परमाणु तबाही का खतरा है।

    सिरस्की ने बढ़ाया सैनिकों का मनोबल

    यूक्रेनी सेना ने कहा कि यूक्रेनी ग्राउंड फोर्सेस के कमांडर कर्नल जनरल ऑलेक्ज़ेंडर सिरस्की ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और शहर और आसपास के गांवों की रक्षा करने वाली इकाइयों के साथ बातचीत की रणनीति के लिए पूर्वी शहर बखमुत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तत्काल समस्याओं से निपटने वाले यूनिट कमांडरों की बात सुनी और उन्हें हल करने में सहायता प्रदान की।"