Move to Jagran APP

US-North Korea: अमेरिका के विमानवाहक पोत की वापसी से क्षेत्र में बढ़ा तनाव, उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच टेंशन लगातार बढ़ती ही जा रही है। अमेरिका के विमानवाहक पोत की तैनाती को लेकर उत्तर कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विमानवाहक पोत की तैनाती एक गलत संदेश दे रही है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalPublished: Sat, 08 Oct 2022 12:26 PM (IST)Updated: Sat, 08 Oct 2022 12:26 PM (IST)
US-North Korea: अमेरिका के विमानवाहक पोत की वापसी से क्षेत्र में बढ़ा तनाव, उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी
US-North Korea: अमेरिका के विमानवाहक पोत की वापसी से क्षेत्र में बढ़ा तनाव (फाइल फोटो)

सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा है कि अमेरिका के विमानवाहक पोत की वापसी से क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ गया है। दरअसल, उत्तर कोरिया का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के पास एक विमानवाहक पोत को फिर से तैनात किया है।

loksabha election banner

उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी

उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के पास अमेरिका द्वारा एक विमानवाहक पोत की फिर से तैनाती से क्षेत्रीय सुरक्षा में तनाव बढ़ा है, जो एक गलत संदेश दे रहा है। साथ ही उत्तर कोरिया ने अपने हालिया मिसाइल परीक्षणों का भी बचाव किया।

अमेरिका के विमानवाहक पोत को लेकर जताई चिंता

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूएसएस रोनाल्ड रीगन की दोबारा तैनाती क्षेत्रीय स्थिति के लिए खतरा बन गई है। उत्तर कोरिया के सशस्त्र बल मौजूदा स्थिति के बेहद चिंताजनक विकास की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में रीगन की वापसी को अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सैन्य भूल करार दिया है। उन्होंने अमेरिका के इस कदम को लेकर चेतावनी भी जारी की है।

अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास पर दी प्रतिक्रिया

उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने कहा कि वह अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यासों को एक आक्रमण पूर्वाभ्यास के रूप में मानता है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के अभ्यास में एक विमान वाहक की तैनाती की जाती है, तो ये बात बेहद संवेदनशील है। उत्तर कोरिया ने तर्क दिया है कि उसे अमेरिकी परमाणु खतरों से निपटने के लिए परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया गया है।

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

हालांकि, अमेरिका और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि उनका उत्तर कोरिया पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। पिछले दो हफ्तों में उत्तर कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों को दागा है। इस साल की शुरुआत में, उत्तर कोरिया ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है।

Indian Air Force Day: 8 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस, जानें इससे जुड़ी खास बातें

Ukraine War: क्‍या Nuclear Attack के लिए तैयार है रूस, बाइडन ने क्‍यों दी चेतावनी - एक्‍सपर्ट व्‍यू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.