Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या खत्म हो जाएगी अमेरिका-ईरान की दुश्मनी? इटली में हो सकती है दुनिया की सबसे बड़ी डील

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 10:41 PM (IST)

    US Iran Deal अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार इस बात की धमकी देते आ रहे हैं कि अगर ईरान से समझौता नहीं हुआ तो वे हवाई हमले करके इसे तबाह कर देंगे। जबकि ईरानी अधिकारी चेतावनी देते जा रहे हैं कि वे उपलब्ध यूरेनियम को हथियार बनाने के स्तर के पास ले जा चुके हैं और परमाणु हथियार बना सकते हैं।

    Hero Image
    मेरिका और ईरान के बीच वार्ता शनिवार को रोम में होगी।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    एपी, रोम। तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच वार्ता मध्य पूर्व से बाहर निकल गई है। इटली के एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि अब दोनों देशों के बीच अगले चरण की वार्ता शनिवार को रोम में होगी। यह वार्ता दुनिया की सबसे अहम डील साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख इस सप्ताह ईरान जाएंगे और संभवता तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को देखने के लिए अपने निरीक्षकों की पहुंच बेहतर करने पर चर्चा करेंगे।

    अमेरिका ने ईरान को दी खुली चेतावनी

    अमेरिका और ईरान आधी शताब्दी से परमाणु से जुड़े समझौते पर काम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार इस बात की धमकी देते आ रहे हैं कि अगर ईरान से समझौता नहीं हुआ तो वे हवाई हमले करके इसे तबाह कर देंगे। जबकि ईरानी अधिकारी चेतावनी देते जा रहे हैं कि वे उपलब्ध यूरेनियम को हथियार बनाने के स्तर के पास ले जा चुके हैं और परमाणु हथियार बना सकते हैं।

    वहीं, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने कहा कि दोनों पक्षों के साथ मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले ओमान से मिले आग्रह पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है। इटली हमेशा की तरह सकारात्मक नतीजे लाने वाली बैठक का स्वागत करता है और इस बात यह परमाणु मुद्दे पर है।

    हालांकि, अमेरिका और चीन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बीते शनिवार को मस्कट में पहले दौर की वार्ता की मेजबानी करने वाला ओमान अगले दौर की वार्ता में भी मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है।

    ईरान पर दो नए प्रतिबंध

    ब्रिटेन ने सोमवार को ईरान पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों की कड़ी में इसके एक संगठन और एक व्यक्ति को भी सूची में शामिल कर लिया है। ब्रिटेन ने फाक्सट्राट नेटवर्क और रवा माजिद को प्रतिबंधित किया है और इसका कारण यूके या अन्य देशों में गंभीर संगठित अपराधों की मदद करने वाली गतिविधियों में संलिप्तता है।

    यह भी पढ़ें: ईरान में 8 पाकिस्तानियों की हत्या; पाकिस्तान ने कहा- हम जांच में जुटे हैं, वजह का खुलासा नहीं