Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने गाजा में युद्धविराम संबंधी प्रस्ताव पर UNSC में लगाया वीटो, परिषद के 14 अन्य सदस्यों ने किया समर्थन

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:56 AM (IST)

    अमेरिका ने गुरुवार को गाजा में युद्धविराम संबंधी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मसौदे पर वीटो कर दिया। मसौदे में गाजा में तत्काल बिना शर्त और स्थायी युद्ध विराम की मांग की गई। यह भी मांग की गई कि इजरायल फलस्तीनी क्षेत्र में सहायता पहुंचाने पर सभी प्रतिबंध हटा ले। परिषद के 14 अन्य सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

    Hero Image
    अमेरिका ने गाजा में युद्धविराम संबंधी प्रस्ताव पर UNSC में लगाया वीटो (फाइल फोटो)

     रॉयटर, संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने गुरुवार को गाजा में युद्धविराम संबंधी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मसौदे पर वीटो कर दिया। मसौदे में गाजा में तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्ध विराम की मांग की गई। यह भी मांग की गई कि इजरायल फलस्तीनी क्षेत्र में सहायता पहुंचाने पर सभी प्रतिबंध हटा ले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े

    यह छठी बार था जब अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में इजरायल और फलस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच लगभग दो साल से चल रहे युद्ध पर वीटो का इस्तेमाल किया। प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े।

    15 सदस्यीय परिषद के निर्वाचित 10 सदस्यों द्वारा तैयार किए गए इस मसौदे में हमास और अन्य समूहों द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों की तत्काल, सम्मानजनक और बिना शर्त रिहाई की भी मांग की गई है।

    परिषद के 14 अन्य सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया

    परिषद के 14 अन्य सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसे फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास के विरुद्ध इजरायल के लगभग दो वर्षों के युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा अकाल की आधिकारिक घोषणा के जवाब में अगस्त में प्रस्तुत किया गया था।

    यह मतदान ऐसे समय में हुआ है जब इजरायली टैंकों और जेट विमानों ने गाजा शहर पर बमबारी की है, जो एक बड़े नए जमीनी हमले का लक्ष्य था, जिसके कारण फिलिस्तीनियों को दक्षिण की ओर भागने पर मजबूर होना पड़ा।

    यह मांग की गई

    एएफपी द्वारा देखे गए प्रस्ताव में गाजा में तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्ध विराम की मांग की गई थी, जिसका सभी पक्षों द्वारा सम्मान किया जाए और बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की भी मांग की गई थी।संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस दृष्टिकोण को कई बार खारिज किया है, सबसे हाल ही में जून में जब उसने इजरायल का समर्थन करने के लिए अपने वीटो का इस्तेमाल किया था।

    पाक-चीन का प्रस्ताव-बीएलए व मजीद ब्रिगेड हो आतंकी संगठन घोषित

    पाकिस्तान और चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और इसकी आत्मघाती विंग (मजीद ब्रिगेड) को आतंकी संगठन के रूप में नामित करने के लिए एक संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। यह प्रस्ताव परिषद के 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत है।

    पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि एंबेसडर आसिम इफ्तिखार अहमद ने बुधवार को कहा कि आइएसआइएल-के, अलकायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, पूर्व तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट, बीएलए और इसकी मजीद ब्रिगेड आदि आतंकी संगठन अफगानिस्तान के शरण स्थलों से संचालित होते हैं, जहां 60 से अधिक आतंकी शिविर सीमा पार से हमले करने के लिए केंद्र के रूप में कार्य करते हैं।

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी नागरिकता हासिल करना होगा कठिन, सिटिजनशिप टेस्ट मुश्किल बनाएगा ट्रंप प्रशासन