Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine: क्या यूक्रेन के सहयोगी रूस में सैन्य कदम का करेंगे समर्थन? वलोडिमिर जेलेंस्की को सता रहा डर

    युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के सहयोगी रूस में सैन्य कदम का समर्थन नहीं करेंगे। रविवार को एक स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहाअगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ा जोखिम है क्योंकि हम निश्चित रूप से अकेले रह जाएंगे। पिछले कई महीनों में यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र में ड्रोन और गोलीबारी के हमले बढ़ते जा रहे है।

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 28 Aug 2023 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    वलोडिमिर जेलेंस्की को सता रहा डर (Image: Jagran)

    कीव, एजेंसी। Russia-Ukraine War: बीते एक साल से चल रहे रूस और यूक्रेन की जंग कब खत्म होगी, इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। कभी मॉस्को पर यूक्रेनी ड्रोन का हमला हो रहा है तो वहीं यूक्रेन में रूसी हवाई हमले थम नहीं रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के सहयोगी रूस में सैन्य कदम का समर्थन नहीं करेंगे। रविवार को एक स्थानीय मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ा जोखिम है क्योंकि हम निश्चित रूप से अकेले रह जाएंगे।'

    अन्य सहयोगियों से मिली बड़ा सफलता

    जेलेंस्की ने यह माना कि यूक्रेन को अन्य सहयोगियों से बड़ी सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साझेदार किसी भी जीत, जवाबी कार्रवाई में किसी भी रुकावट, किसी भी रक्षात्मक कार्रवाई और किसी भी कमजोरी का हिस्सा थे। जेलेंस्की का मानना है कि कब्जे वाले क्रीमिया में राजनीतिक तरीकों से 'रूस के विसैन्यीकरण पर जोर देना' संभव है।

    यूक्रेनी ड्रोन के बढ़े मामले

    पिछले कई महीनों में यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र में ड्रोन और गोलीबारी के हमले बढ़ते जा रहे है। हालांकि, यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले क्रीमिया और आसपास के काला सागर ठिकानों पर समुद्री ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले करने का जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा यूक्रेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि 'आगे भी ऐसे हमले होते रहेंगे।'

    मॉस्को के तीन हवाईअड्डे बंद

    रूस की राजधानी मॉस्को में एक बार फिर यूक्रेनी ड्रोन से हमले हुए। रूस की सरकारी मीडिया ने कहा कि इस हमले के कारण मॉस्को के तीन प्रमुख एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। रूस ने ड्रोन हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। पिछले कुछ हफ्तों से मॉस्को में यूक्रेनी ड्रोन को देखा गया है। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत फरवरी में हुई थी, जिसको अब एक साल से ज्यादा का समय हो गया है।