Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना ले रही जर्मनी में ट्रेनिंग,शीर्ष अमेरिकी जनरल ने प्रशिक्षण स्थल का किया दौरा

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 08:02 AM (IST)

    Russia Ukraine War अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन और अमेरिकी सेना के जनरल मार्क मिले ने कहा कि अमेरिकी सेना ने यूक्रेनी बलों का एक नया व विस्तारित युद्ध प्रशिक्षण रविवार से जर्मनी में शुरू किया है।

    Hero Image
    ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अमेरिकी अध्यक्ष जनरल मार्क मिले

    जर्मनी, एजेंसी। रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन सरकार ने अपने कई सैनिकों को अमेरिका भेजा है। यूक्रेनी सरकार का मकसद सैनिकों को रूसियों से लड़ने के लिए तैयार करना है। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने सोमवार को ग्रैफेनवोहर प्रशिक्षण क्षेत्र का दौरा किया जहां यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल मार्क मिले ने इस मौके पर कहा कि अमेरिकी सेना ने यूक्रेनी बलों का एक नया व विस्तारित युद्ध प्रशिक्षण रविवार से जर्मनी में शुरू किया, जिसका मकसद अगले पांच से आठ सप्ताह में रूसियों से लड़ने के लिए करीब 500 सैनिकों की एक बटालियन को तैयार करना है।

    यह समय यूक्रेनी सेना के लिए महत्वपूर्ण

    मिले ने कहा- 'ये समय बेहद महत्वपूर्ण हैं और अगले पांच हफ्तों में उन्हें हथियारों, बख्तरबंद वाहनों और अधिक परिष्कृत युद्ध तकनीकों पर जो ट्रैनिंग मिलेगा, वह महत्वपूर्ण है क्योंकि वे रूसी आक्रमण के खिलाफ अपने देश की रक्षा करने की तैयारी कर रहे हैं।'

    जनरल मिले ने सोमवार को किया प्रशिक्षण स्थल का दौरा

    जनरल मिले की सोमवार को ग्रैफेनवोहर प्रशिक्षण क्षेत्र का दौरा किया। वह इस प्रशिक्षण की करीब से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित किए जा रहे सैनिक कुछ दिन पहले यूक्रेन से निकले थे। जर्मनी में उनके प्रशिक्षण के लिए हथियारों और उपकरणों का एक पूरा जखीरा मौजूद है।

    ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन अमेरिकी सेना के जनरल मार्क मिले ने सोमवार दोपहर कमांडरों के साथ मुलाकात के दौरान कहा, 'यह कोई नियमित ट्रैनिंग नहीं है।' 'यह प्रशिक्षण तब दिया जाता है जब किसी समय आप एक बदलाव लाना चाहते हैं, तो यह उसी तरह की ट्रैनिंग है।'

    यह भी पढ़ें- Pakistan: UN ने भी माना पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे जबरन धर्म परिवर्तन और शादी के मामले, कार्रवाई की अपील

    यह भी पढ़ें- US Shooting: कैलिफोर्निया में गोलीबारी से 6 लोगों की मौत, 17 वर्षीय मां और उसके छह महीने के बच्चे की भी गई जान