Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की नई पीएम बनेंगी यूलिया, अचानक राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्यों लिया ये फैसला?

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:17 PM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच सरकार में बड़ा फेरबदल किया है। प्रथम उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया गया है जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री डेनिस शम्हाल को रक्षा मंत्री बनाया गया है। जेलेंस्की ने कहा कि यह बदलाव यूक्रेन की आर्थिक क्षमता को बढ़ाने और घरेलू हथियार उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

    Hero Image
    रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की नई पीएम बनेंगी यूलिया। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, कीव। रूस के साथ तीन वर्ष से ज्यादा समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सरकार में बड़ा बदलाव कर रहे हैं। अमेरिका के साथ खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाने वाली प्रथम उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको को नई सरकार की अगुआई करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है। जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री डेनिस शम्हाल को रक्षा मंत्री नामित किया है। इन नामांकनों को स्वीकृति के लिए संसद के पास भेजा जाएगा।

    राष्ट्रपति जेलेंस्की कर रहे अहम बदलाव

    जेलेंस्की यह फेरबदल ऐसे समय कर रहे हैं, जब रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोमवार को एक्स पर लिखा, ''हमने यूक्रेन की आर्थिक क्षमता को बढ़ाने, यूक्रेनियों के लिए समर्थन कार्यक्रमों का विस्तार करने और घरेलू हथियार उत्पादन को बढ़ाने के लिए ठोस उपायों पर चर्चा की। इस प्रयास में हम सरकार में बदलाव कर रहे हैं।''

    यूलिया को सरकार नेतृत्व करने का मिला प्रस्ताव

    उन्होंने कहा कि यूलिया को सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिया है। इस बीच, जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की और यूक्रेन का समर्थन करने के लिए उनका आभार जताया। 39 वर्षीय यूलिया अर्थशास्त्री हैं और 2021 से प्रथम उप प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका के साथ खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाई थी। जबकि डेनिस मार्च 2020 से प्रधानमंत्री हैं।

    यह भी पढ़ें: मिनेल्ले फारूकी बनीं पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट, 18 साल की उम्र में उड़ाया विमान

    यह भी पढ़ें- 'पुतिन ने कई लोगों को बेवकूफ बनाया...', यूक्रेन पर हमले बढ़ने से रूस पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप