Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनेल्ले फारूकी बनीं पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट, 18 साल की उम्र में उड़ाया विमान

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:47 AM (IST)

    Pakistan Minelle Farooqui पाकिस्तान की 18 वर्षीय मिनेल्ले फारूकी सबसे युवा कमर्शियल पायलट बनकर पितृसत्तात्मक समाज के लिए एक मिसाल कायम की हैं। मिनेल्ले को बचपन से ही उड़ने का शौक था और उन्होंने सिर्फ 1 साल में 13 एविएशन एग्जाम पास किए। उनका कहना है कि हर किसी को अपने जुनून को फॉलो करना चाहिए। मिनेल्ले अभी एअर एंबुलेंस ऑपरेट करती हैं और एअरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट बनना चाहती हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान की सबसे युवा कमर्शियल पायलट मिनेल्ले फारूकी। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, कराची। आमतौर पर पाकिस्तान किसी न किसी खराब वजहों से ही चर्चा में रहता है। मगर, पहली बार पाकिस्तान से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। एक 18 साल की युवती ने पाकिस्तान की पितृसत्तात्मक समाज को चुनौती देते हुए अपना मुकाम हासिल कर लिया है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की सबसे युवा कमर्शियल महिला पायलट बनीं मिनेल्ले फारूकी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनेल्ले ने महज 18 साल की उम्र में अपने सपनों की उड़ान हासिल कर ली है। वो पाकिस्तान की सबसे उम्र की कमर्शियल पायलट बन गईं हैं। अपनी इस उपब्धि पर बात करते हुए मिनेल्ले कहती हैं कि उड़ने का शौक उन्हें बचपन से ही था।

    यह भी पढ़ें- 'पुतिन ने कई लोगों को बेवकूफ बनाया...', यूक्रेन पर हमले बढ़ने से रूस पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

    बचपन से था पायलट बनने का सपना

    मिनेल्ले के अनुसार, उड़ने का शौक मेरे डीएनए में था। शुरू से ही प्लेन देखकर मेरी उत्सुकता बढ़ जाती थी। मेरा घर कराची रनवे के बेहद करीब है। मैं बचपन से ही प्लेन को टेकऑफ और लैंड करते हुए देखती हूं। मुझे पता था कि मुझे भी बड़े होकर पायलट ही बनना है।

    1 साल में 13 परीक्षाएं पास कीं

    बता दें कि पाकिस्तान की सबसे युवा कमर्शियल पायलट बनीं मिनेल्ले ने महज 1 साल में 13 एविएशन एग्जाम पास किए हैं। इसपर मिनेल्ले कहती हैं:

    न सिर्फ लड़कियों बल्कि सभी के लिए मेरा यही संदेश है कि अगर आपके अंदर किसी चीज का जुनून है, तो उसे जरूर फॉलो करिए। आपको पीछे खींचने वाले 100 लोग होंगे। यहां तक कि जो प्रोफेशन पुरुष प्रधान नहीं हैं, वहां भी बहुत से लोग होंगे जो आपको आगे बढ़ने से रोकेंगे।

    एअर एंबुलेंस उड़ाती हैं मिनल्ले

    मिनेल्ले फारूकी अभी एअर एंबुलेंस ऑपरेट करती हैं। मिनेल्ले के अनुसार, उड़ान से संबंधित हर चीज करना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है। एअर एंबुलेंस के जरिए आप इंसानों की जान भी बचाते हैं। यह न सिर्फ एक जिम्मेदारी वाला काम है बल्कि इसपर गर्व भी महसूस होता है। मिनेल्ले का सपना एअरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट बनने का है।

    यह भी पढ़ें- जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की मुलाकात, बिगड़े रिश्ते सुधारने पर रहा जोर; फिर भी ये मुद्दे बन रहे बड़े रोड़े