युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन में 10 करोड़ डॉलर का घोटाला, एक्शन में जेलेंस्की
यूक्रेन में 10 करोड़ डॉलर का घोटाला सामने आया है, जिसकी जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रहा है। सरकारी परमाणु बिजली कंपनी के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही है। ऊर्जा मंत्री ने दोषियों को जवाबदेह ठहराने का आश्वासन दिया है। कंपनी जांच में सहयोग कर रही है।

यूक्रेन में 10 करोड़ डॉलर का घोटाला (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन में 10 करोड़ डॉलर के घोटाला सामने आया है। यूक्रेन के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को कहा कि सरकारी परमाणु बिजली कंपनी से संबंधित 10 करोड़ डॉलर की रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच की जा रही है।
कंपनी के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है। इंटरनेट मीडिया पर प्रकाशित बयान में आरोप लगाया गया कि इस भ्रष्टाचार में आपराधिक संगठन का हाथ है, जिसका नेतृत्व कारोबारी कर रहा है। इसमें ऊर्जा मंत्री के पूर्व सलाहकार, परमाणु ऊर्जा कंपनी एनर्जोएटम के सुरक्षा प्रमुख और चार कर्मचारी शामिल हैं।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
बयान में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के साथ मिलकर काम करना करना चाहिए।
एनर्जोएटम ने बयान में कहा कि अधिकारियों ने सोमवार को उसके कार्यालयों में तलाशी ली है। कंपनी जांच में सहयोग कर रही है। यूक्रेन की ऊर्जा मंत्री स्वितलाना ने कहा कि जो भी जिम्मेदार पाए जाएंगे, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।