ट्रंप के निशाने पर फ्रांसीसी कंपनियां, सख्त आदेश जारी; पलटवार की तैयारी में फ्रांस सरकार
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सरकार के अनुबंधों के तहत काम कर रही फ्रांसीसी कंपनियों को एक आदेश भेजा है जिसमें उन्हें विविधता समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों के खिलाफ कार्यकारी आदेश का पालन करने को कहा गया है। कंपनियों से एक प्रश्नावली में अनुपालन की पुष्टि करने को कहा गया है। यह कदम यूरोपीय कंपनियों में चिंता का कारण बन सकता है और अमेरिकी-यूरोपीय संबंधों को प्रभावित कर सकता है।
रॉयटर्स, पेरिस। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सरकारी अनुबंधों के तहत काम कर रही फ्रांसीसी कंपनियों को एक आदेश भेजा है, जिसमें उनसे विविधता, समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश का पालन करने को कहा गया है। इन कंपनियों से संघीय विरोधी भेदभाव कानून के अनुपालन से संबंधित प्रमाणपत्र नामक एक प्रश्नावली भरने को कहा गया है।
फ्रांसीसी कंपनियों में चिंता
यह कदम यूरोपीय कंपनियों के बोर्डरूम में चिंता का कारण बन सकता है, क्योंकि यह संकेत करता है कि ट्रंप प्रशासन विदेशों में भी DEI कार्यक्रमों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ा रहा है। ट्रंप प्रशासन का यह कदम अमेरिकी-यूरोपीय संबंधों को और जटिल बना सकता है, जो पहले ही टैरिफ और सुरक्षा संबंधों के कारण प्रभावित हो चुके हैं।
फ्रांसीसी सरकार ने की प्रतिक्रिया की तैयारी
फ्रांस के वित्त मंत्री एरिक लोम्बार्ड के करीबी एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले को अमेरिकी सरकार के साथ उठाया जाएगा। अधिकारी ने कहा, "यह प्रैक्टिस अमेरिकी सरकार के नए मूल्यों को दर्शाती है, जो हमारे समान नहीं हैं। मंत्री अमेरिकी सरकार के अपने समकक्षों को इस बारे में याद दिलाएंगे।"
कंपनियों की पहचान नहीं हो पाई
रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा और अवसंरचना कंपनियां उन कंपनियों में शामिल हो सकती हैं जिनके पास अमेरिकी सरकार के अनुबंध हैं और जिन्हें यह पत्र भेजा गया है।
हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या इस तरह के पत्र और प्रश्नावली अन्य यूरोपीय देशों की कंपनियों को भी भेजे गए हैं। ट्रंप ने DEI पहलों को समाप्त करने की कोशिश की है, जिन्हें वे और उनके आलोचकों के अनुसार भेदभावपूर्ण मानते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।