Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक्सास में बाढ़ से हाहाकार, तीन लोगों की मौत और 200 का हुआ रेस्क्यू; टॉर्नेडो की चेतावनी जारी

    टेक्सास के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार और शुक्रवार को भारी तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोगों को बचाया गया। हर्लिंजन में 21 इंच बारिश हुई जिससे भयंकर बाढ़ आई। अलामो और वेस्लाको में भी बाढ़ ने तबाही मचाई। करीब 3000 लोग बिजली कटौती से प्रभावित हुए और 20 स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई। टॉर्नेडो की चेतावनी भी जारी की गई है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sat, 29 Mar 2025 01:08 PM (IST)
    Hero Image
    टेक्सास में आया भयंकर बाढ़ (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्सास के दक्षिणी हिस्से में गुरुवार और शुक्रवार को भारी तूफान के बाद तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इन तूफानों ने कई घरों को जलमग्न कर दिया और वाहन फंसे रहे। हर्लिंजन शहर में सप्ताहभर में 21 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे शहर में भीषण बाढ़ आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाव कार्य जारी

    हर्लिंजन के मेयर नॉर्मा सेपुलवेडा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह शहर के लिए एक चुनौतीपूर्ण घटना रही है, लेकिन हर्लिंजन मजबूत है और हम इससे उबरेंगे।" पाम वैली में जियोनी ओचोआ और पोल्यान ओचोआ अपने घर में जलमग्न होकर फंसे रहे। उन्होंने बताया कि उनके घर में पानी भर गया और बिजली के सॉकेट से भी पानी आ रहा था।

    बाढ़ में फंसे 200 से ज्यादा निवासी

    अलामो में 100 से अधिक जल बचाव ऑपरेशन किए गए, जिसमें फंसे हुए लोगों को बचाया गया। अलामो में लगभग 200 घरों को बाढ़ ने प्रभावित किया। वेस्लाको में भी करीब 14 इंच बारिश हुई, जिससे लगभग 30 से 40 जलमग्न बचाव ऑपरेशन किए गए।

    बिजली गुल और स्कूल बंद

    लगभग 3,000 लोग कई काउंटी में बिजली कटौती से प्रभावित हुए। दक्षिण टेक्सास के कुछ काउंटी में बाढ़ की चेतावनी जारी है। अलामो, वेस्लाको और हर्लिंजन के कन्वेंशन सेंटर में आपातकालीन आश्रय खोले गए। 20 से ज्यादा स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई।

    टॉर्नेडो की चेतावनी जारी

    नेशनल वेदर सर्विस ने लिबर्टी और पोल्क काउंटियों के लिए टॉर्नेडो वॉच जारी की है। इसके तहत तेज़ बारिश, शक्तिशाली हवाएं और छोटा-कालिक टॉर्नेडो होने की संभावना जताई गई है।