Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी, तीन की मौत; हमलावर स्कूटर से फरार

    स्वीडन के उप्साला शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक गोलीबारी की घटना हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हमलावर वारदात के बाद स्कूटर से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने सिटी सेंटर को घेर लिया है और इलाके में मैनहंट जारी है। घायलों की स्थिति अभी साफ नहीं है और जांच चल रही है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Wed, 30 Apr 2025 12:02 AM (IST)
    Hero Image
    स्वीडन के उप्साला शहर में गोलीबारी के बाद तैनात पुलिस बल और घेरा बंदी। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वीडन के शहर उप्साला में मंगलवार को हुई गोलीबारी की एक बड़ी वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। यह वारदात शहर के बीचोंबीच हुई, जो कि राजधानी स्टॉकहोम से लगभग 60 किलोमीटर (37 मील) उत्तर में स्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, जब स्थानीय लोगों ने गोली चलने जैसी आवाजें सुनीं तो उन्होंने आपात सेवाओं को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहां कई लोग घायल अवस्था में मिले, जिन्हें गोली लगने की आशंका है।

    स्कूटर से फरार हुआ हमलावर

    स्वीडन के सरकारी टेलीविज़न चैनल SVT ने रिपोर्ट किया कि गोलीबारी को अंजाम देने के बाद हमलावर एक स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने शहर के एक बड़े हिस्से को घेर लिया है और संदिग्ध की तलाश के लिए मैनहंट (आरोपी की तलाश) शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

    घायलों की हालत अब तक नामालूम

    पुलिस ने पुष्टि की है कि कई लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन स्थानीय अस्पताल ने उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इसलिए अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने लोग घायल हुए हैं और उनकी हालत कैसी है।

    पुलिस जांच और सुरक्षा कड़ी

    घटना के बाद से शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे उस इलाके से दूर रहें जहां सुरक्षा घेरा लगाया गया है।

    (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं त्रिनिदाद की पहली महिला प्रधानमंत्री, आम चुनाव में मिली बड़ी जीत