Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं त्रिनिदाद की पहली महिला प्रधानमंत्री, आम चुनाव में मिली बड़ी जीत

    त्रिनिदाद और टोबैगो में कमला प्रसाद-बिसेसर की पार्टी ने आम चुनावों में बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की है। 73 वर्षीय कमला देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। पीएम मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने भ्रष्टाचार के कारण बंद हुई सरकारी तेल कंपनी पेट्रोट्रिन को फिर से शुरू करने पेंशन सुरक्षा और कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का वादा किया है।

    By Agency Edited By: Chandan Kumar Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:20 PM (IST)
    Hero Image
    कमला ने पेट्रोट्रिन को दोबारा खोलने और पेंशन सुरक्षा का वादा किया। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एपी, सैन जुआन। त्रिनिदाद और टोबैगो की पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर की पार्टी ने चुनावों में भारी जीत के बाद सत्ता में वापसी की है। त्रिनिदाद और टोबैगो का नेतृत्व अब कमला प्रसाद-बिसेसर करेंगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमला को चुनावी जीत पर बधाई दी। पीएम ने कहा, "चुनाव में जीत के लिए हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजो कर रखते हैं। मैं साझा समृद्धि और कल्याण के लिए साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमला की वापसी

    देश की पहली महिला प्रधानमंत्री 73 वर्षीय कमला 2010 से 2015 तक इस पद पर रहीं। वह वकील और शिक्षिका हैं। जीत के बाद उन्होंने समर्थकों से कहा, हमें अभी बहुत काम करना है। चुनाव के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रतिनिधि सभा में 41 में से 26 सीटें जीत ली हैं। स्टुअर्ट यंग के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल मूवमेंट ने 13 सीटें प्राप्त कीं। स्टुअर्ट यंग ने हार स्वीकार कर ली है।

    हार मानी स्टुअर्ट यंग ने, मध्यावधि चुनाव से बदली तस्वीर

    स्टुअर्ट पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री कीथ रावले के पद छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री बने थे। यंग ने मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की थी। कुछ नागरिकों ने बिना चुनाव के यंग को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का विरोध किया था। तेल और गैस से समृद्ध यह देश अपराध में वृद्धि और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहा है। कमला ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, बुजुर्गों की पेंशन की सुरक्षा और देश की सरकारी तेल कंपनी पेट्रोट्रिन को पुन: खोलने का वादा किया है।

    एक शताब्दी से अधिक समय तक परिचालन के बाद पेट्रोट्रिन को 2018 में बंद कर दिया गया। इसके लिए विशेषज्ञों ने भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है।

    यह भी पढ़ें: आतंक पर कड़े प्रहार की तैयारी, UNSC सदस्यों को साधने में लगा भारत; जयशंकर ने की 6 देशों के मंत्रियों से की बात