Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने से निकल रहा था मवाद, डॉक्टर ने किया एक्सरे तो रिपोर्ट देख उड़े होश, छाती में निकला चाकू

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:07 PM (IST)

    तंजानिया के एक व्यक्ति के निप्पल से मवाद निकलने पर डॉक्टर ने जांच की तो छाती में चाकू का ब्लेड मिला। पीड़ित को सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ नहीं थी पर 10 दिनों से मवाद निकल रहा था। डॉक्टरों ने पाया कि ब्लेड कंधे की हड्डी में घुसा हुआ था। ब्लेड निकालने के बाद उसकी हालत सुधरी। आठ साल पहले मारपीट में उसे चाकू लगा था।

    Hero Image
    छाती में मिला चाकू का ब्लेड! (फोटो क्रेडिट- नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तंजानिया के एक शख्स के अपने निप्पल के ठीक नीचे से मवाद निकलने से परेशान होकर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने जब जांच की तो पता चला कि उसकी छाती में एक चाकू का ब्लैड धंसा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्नल ऑफ सर्जिकल केस रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने डॉक्टर्स को बताया कि उसे सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी या बुखार नहीं है। फिर भी उसके दाहिने निप्पल के नीचे 10 दिनों से मवाद निकाल रहा है।

    जांच में मिला सीने में चाकू का ब्लैड

    मवाद की शिकायत के बाद, दार एस सलाम के मुहिमबिली नेशनल हॉस्पिटल में उनका इलाज किया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि चाकू का ब्लेड उनके दाहिने कंधे की हड्डी में घुस गया था और अभी भी उनकी छाती में धंसा हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लेड को हटाने के बाद, उनकी हालत में सुधार हुआ और 10 दिन बाद वे घर चले गए। डॉक्टरों ने बताया कि ब्लेड जानलेवा भी हो सकता था।

    8 साल पहले मारपीट में लगा था चाकू

    31 मई, 2025 की रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ साल पहले उसके साथ एक हिंसक मारपीट हुई थी, जिसमें उसके चेहरे, पीठ, छाती और पेट पर कई बार वार किए गए थे। घटना के बाद उसका एक क्लिनिक में प्राथमिक उपचार किया और उसके घावों पर टांके लगा दिए। लेकिन सीमित संसाधनों के कारण उसे एक्स-रे या सीटी स्कैन के लिए नहीं भेजा गया।

    यह भी पढ़ें- स्‍कूल में चाकू मारकर क्‍यों छात्र ने ले ली दूसरे की जान, मनोचि‍क‍ित्‍सक ने बतायी चौंकाने वाली वजह, आप भी पढ़ें...