Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तालिबान ने पंजशीर को चारों ओर से घेरा, संदेश भेजकर लड़ाकों से शांति से समर्पण की अपील

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 10:09 PM (IST)

    तालिबान के नेता अमीर खान मोटाकी ने कहा है कि पंजशीर के नेताओं से वार्ता की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। अब पंजशीर को तालिबान चारों ओर से घेर रहा है।

    Hero Image
    इंटरनेट और आने-जाने वाले रास्ते भी किए बंद

    काबुल, रायटर। पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा होने के बाद तालिबान (Taliban) ने अब तक उसके नियंत्रण से बाहर पंजशीर घाटी की भी घेराबंदी तेज कर दी है। तालिबान नेता ने कहा है कि अभी पंजशीर के लोगों से शांति से नियंत्रण सौंपने की अपील की जा रही है। यहां मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर के पुत्र अहमद मसूद की अगुवाई में हजारों लड़ाके और सेना के जवान पंजशीर से तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व अफगान सरकार के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह भी पंजशीर में ही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तालिबान के नेता अमीर खान मोटाकी (Amir Khan Motaqi) ने रिकार्डेड बयान जारी करते हुए पंजशीर के लड़ाकों से समर्पण करने की अपील की है। संदेश में कहा गया है कि इस्लामिक अमीरात सभी अफगानों का घर है। तालिबान ने सभी लोगों को आम माफी दे दी है, ऐसी स्थिति में वे भी समर्पण कर दें।

    मोटाकी ने कहा है कि पंजशीर के नेताओं से वार्ता की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। अब पंजशीर को तालिबान चारों ओर से घेर रहा है। उन्होंने कहा कि क्या ये संभव है कि जो तालिबान अमेरिका और नाटो सेना के समर्थन के बाद भी नहीं हारा तो क्या वह पंजशीर में हार मान लेगा। इसके बाद भी हम पंजशीर के लड़ाकों को शांति से समर्पण करने का मौका दे रहे हैं। एएनआइ के अनुसार तालिबान ने पंजशीर घाटी की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। सभी आने-जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। पंजशीर पर अब निर्णायक लड़ाई शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें : तालिबान ने पंजशीर को चारों ओर से घेरा, संदेश भेजकर लड़ाकों से शांति से समर्पण की अपील

    यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण के कारण 40 फीसद भारतीयों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, नहीं संभले तो नौ साल कम हो जाएगी जिंदगी