Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काबुल में अमेरिकी एनजीओ के दफ्तर पर तालिबान का हमला, पांच की मौत

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 01:58 AM (IST)

    तालिबान ने कहा कि पश्चिमी देशों की गतिविधियों में शामिल होने के कारण एनजीओ के दफ्तर पर हमला किया गया। ...और पढ़ें

    काबुल में अमेरिकी एनजीओ के दफ्तर पर तालिबान का हमला, पांच की मौत

    काबुल, एपी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकियों ने बुधवार को अमेरिकी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) काउंटरपार्ट इंटरनेशनल के दफ्तर पर हमला बोल दिया। छह घंटे तक हुई भारी गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोग मारे गए। 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान पुलिस ने सभी पांचों हमलावरों को मार गिराते हुए पास की दो इमारतों से कम से कम 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में दर्जनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। हमले के बाद इलाके में गहरा धुआं फैल गया और घंटों फाय¨रग की आवाजें आती रहीं।

    अफगानिस्तान में अमेरिका के राजदूत जॉन बास ने एनजीओ के दफ्तर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि एनजीओ स्थानीय समुदाय की मदद, पत्रकारों का प्रशिक्षण और अफगानी नागरिकों का समर्थन करता है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के असिस्टेंस मिशन ने भी हमले की निंदा की।

    तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी देशों की गतिविधियों में शामिल होने के कारण एनजीओ के दफ्तर पर हमला किया गया।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप