Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: सांसदों में खूब चले लात-घूंसे, कुर्सियां भी फेंकी; भारत के बाद इस देश की संसद में 'दंगल'

    ताइवान में मुख्य विपक्षी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा करने के कोशिश की। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसदों ने गुरुवार रात संसद में धोवा बोल दिया। सांसदों ने खिड़कियां तोड़ डाली। सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा भी कर लिया। नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से तीन विधेयक पेश किए जा रहे हैं। विपक्ष ने इन तीनों विधेयक पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    ताइवान की संसद में भिड़े सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया स्क्रीनग्रेब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की संसद में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा करने के कोशिश की। शुक्रवार रात को विपक्षी सांसद जबरदस्ती संसद में घुसे और तोड़फोड़ की। इतनी देर में दूसरी पार्टी को सांसद भी स्पीकर की कुर्सी तरफ आ पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसद आपस में भिड़ गए। एक झटके में संसद मानों कुश्ती का अखाड़ा बन गया। ताइवान की रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में कुछ सांसद घायल भी हो गए।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी पर किया कब्जा

    ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसदों ने गुरुवार रात संसद में धोवा बोल दिया। सांसदों ने खिड़कियां तोड़ डाली। सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा भी कर लिया।

    क्या है मामला?

    दरअसल, नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से तीन विधेयक पेश किए जा रहे हैं। विपक्ष ने इन तीनों विधेयक पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।

    विपक्ष का कहना है कि सरकार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। अगर ये तीन विधेयक पारित हो जाती है तो देश की अदालत पंगु हो जाएगी। अदालत सरकार के खिलाफ फैसले नहीं ले पाएगी। वहीं, राज्यों से मिला टैक्स का ज्यादातर हिस्सा केंद्र के कब्जे में चला जाएगा।

     विपक्ष के एक नेता ने जानकारी दी कि विधेयक पर चर्चा हुई थी, लेकिन पार्टियों के बीच मतभेद दूर नहीं हुए थे। 

    यह भी पढ़ेंमर्सिडीज नहीं, रेंज रोवर नहीं... पाकिस्तान में 'पावर सिंबल' बना ये पिकअप ट्रक; नेताओं के काफिले में आती है नजर