Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियाई कुर्दिश बलों ने पूर्वी क्षेत्र में एक IS कमांडर को किया गिरफ्तार, रक्का शहर से हुई गिरफ्तारी

    अमेरिका समर्थित बलों ने गुरुवार को कहा कि स्लीपर सेल को निशाना बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत इसे पकड़ा गया है। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने कहा कि कमांडर ने रक्का में चरमपंथी समूह के गुट के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहा था।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 26 Jan 2023 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    इस्लामिक स्टेट समूह के एक स्थानीय कमांडर को रक्का शहर से सीरियाई कुर्द नेतृत्व वाली सेना ने गिरफ्तार किया।

    रक्का, एपी। सीरियाई कुर्द नेतृत्व वाली सेना ने पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के एक स्थानीय कमांडर को रक्का शहर से गिरफ्तार किया है। अमेरिका समर्थित बलों ने गुरुवार को कहा कि स्लीपर सेल को निशाना बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत इसे पकड़ा गया है। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने कहा कि कमांडर ने रक्का में चरमपंथी समूह के गुट के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहा था। इस आपरेशन में अब तक 68 आतंकवादियों हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलों के लिए आइएस द्वारा बड़ी तैयारी के संकेत मिले: कुर्द कमांडर 

    रक्का शहर में दिसंबर माह में आइएस आतंकियों द्वारा सैन्य और सुरक्षा इमारतों को निशाना बनाया गया, इसमें कम से कम छह सीरियाई कुर्द लड़ाके मारे गए। इसके बाद आइएस आतंकियों के खिलाफ कुर्दिश सेना का आपरेशन शुरु हुआ है।

    कुर्द कमांडर मजलूम आब्दी ने कहा कि उन्हें हमलों के लिए आइएस द्वारा बड़ी तैयारी के संकेत मिले हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आइएस आतंकवादियों ने दिसंबर के हमले में लगभग 200 आतंकवादियों को रखने वाली एक सैन्य खुफिया जेल को भी निशाना बनाया था।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Crisis: बद से बदतर हो रहे हालात, आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तानी रुपये में भारी गिरावट