Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में विद्रोहियों का तांडव, अलेप्पो के बाद हामा प्रांत के चार कस्बों पर भी किया कब्जा; कई सैनिकों की हत्या

    Syria Rebels killed soldiers सीरिया में विद्रोहियों ने अलेप्पो में घुसकर शहर के बड़े भाग को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान उन्होंने दर्जनों सीरियाई सैनिकों की हत्या की। बताया गया है कि विद्रोहियों ने सीरियाई सेना के अड्डे पर कब्जा कर लिया है वहां रखे हथियार उन्हें मिल गए हैं। विद्रोहियों ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा कर लिया है।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 02 Dec 2024 06:51 AM (IST)
    Hero Image
    Syria Rebels killed soldiers सीरिया में बढ़ा खूनखराबा। (फाइल फोटो)

    एपी, दमिश्क। Syria Rebels killed soldiers सीरिया में हजारों विद्रोहियों ने अलेप्पो में घुसकर शहर के बड़े भाग को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान उन्होंने दर्जनों सीरियाई सैनिकों की हत्या की। बताया गया है कि विद्रोहियों ने सीरियाई सेना के अड्डे पर कब्जा कर लिया है, वहां रखे हथियार उन्हें मिल गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा 

    विद्रोहियों ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा कर लिया है, वहां पर अपनी मौजूदगी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की हैं। विद्रोहियों के हामा प्रांत के चार कस्बों पर भी कब्जा कर लेने की सूचना है, अब वे प्रांतीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं।

    सेना ने की कार्रवाई, रूस ने भी दिया साथ

    इस बीच सरकारी सेना ने लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके समर्थन में रूस के ताजा हवाई हमलों में 20 विद्रोहियों के मारे जाने की सूचना है।

    विद्रोही आठ वर्ष बाद अलेप्पो शहर में घुसे

    सीरिया में लंबे समय बनी रही गृह युद्ध की स्थिति में विद्रोही आठ वर्ष बाद अलेप्पो शहर में घुसे हैं। इससे पहले वहां पर महीनों लड़ाई चली थी और सरकारी सेना ने विद्रोहियों को बाहरी इलाकों से सीमावर्ती गांवों में खदेड़ दिया था। उसके बाद से पूरे शहर पर सरकारी सेना का कब्जा था। लेकिन चार दिन पहले शुरू हुई लड़ाई ने अचानक स्थितियां बदल दीं।

    दर्जनों सैनिकों की हत्या कर शहर पर कब्जा किया 

    हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने दर्जनों सैनिकों की हत्या कर शहर पर कब्जा कर लिया। अलेप्पो का हाथ से जाना सीरिया की बशर अल-असद सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उसकी सेना की क्षमता और सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन असद ने कहा है कि आतंकियों से देश की स्थिरता और अखंडता की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क पड़ता कि आतंकियों की संख्या और उनकी आगे बढ़ने की रफ्तार क्या है, वे जल्द ही परास्त किए जाएंगे।

    विद्रोही गुटों को तुर्किये का समर्थन

    विदित हो कि असद के साथ जहां रूस और ईरान हैं, वहीं विद्रोही गुटों को तुर्किये का समर्थन है। रविवार को जार्डन और इराक ने भी सीरिया के समर्थन का एलान किया है। ईरान विद्रोहियों को अमेरिका और इजरायल से भी मदद मिलने की बात कह रहा है।

    यह भी पढ़ें- सीरीया के अलेप्पो पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें बढ़ीं