Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीया के अलेप्पो पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें बढ़ीं

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 01 Dec 2024 03:14 AM (IST)

    सीरिया में विद्रोही गुटों ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। इसके जवाब में अब रूस ने अलेप्पो के कुछ हिस्सों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार का समर्थन करने वाले इस बात से नाराज हैं कि अलेप्पो में सरकारी सेना पीछे हट गई है।

    Hero Image
    सीरिया में विद्रोही गुटों ने अलेप्पो के अधिकतर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, दमिश्क। सीरिया में वर्षों बाद एक बार फिर से लड़ाई छिड़ गई है। सीरियाई सेना ने माना है कि विद्रोही अलेप्पो शहर के बड़े हिस्से में घुस आए हैं और वहां पर उन्होंने दर्जनों सैनिकों को मार डाला है। शहर के बाकी हिस्सों से सेना ने अपने सैनिक बुला लिए हैं और अब विद्रोहियों पर जवाबी हमले के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि अलेप्पो पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद रूसी सेना सक्रिय हो गई है और उसके लड़ाकू विमानों ने विद्रोहियों पर हमले शुरू कर दिए हैं। सीरिया के दूसरे बड़े शहर अलेप्पो पर विद्रोहियों के कब्जे ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं।

    पर ताजा हमला इस्लामिक संगठन हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने किया है। विभिन्न सशस्त्र गुटों के कब्जे वाले देश में करीब चार वर्षों के बाद लड़ाई छिड़ी है। उससे पहले सीरिया की सरकारी सेना ने रूस और ईरान के सहयोग से असद विरोधी विद्रोह को दबा दिया था।

    पूरा प्रांत विद्रोहियों के कब्जे में

    सीरिया की सेना ने कहा है कि उसकी बमबारी से विद्रोहियों को अलेप्पो में आगे बढ़ने में मुश्किलें आ रही हैं और वे किसी स्थान पर अपने कब्जे को मजबूत नहीं कर पा रहे हैं। जल्द ही विद्रोहियों को शहर से बाहर कर दिया जाएगा। जबकि विद्रोही सूत्रों के अनुसार उन्होंने इदलिब प्रांत के मरात अल नूमन शहर को भी सरकारी सेना से छीन लिया है। इस प्रकार से पूरा प्रांत विद्रोहियों के कब्जे में आ गया है।

    विद्रोहियों का दावा अगर सही है तो यह राष्ट्रपति असद के लिए बड़ा झटका होगा। इस बीच रूस ने असद को आश्वस्त किया है कि 72 घंटों में वह अतिरिक्त सैन्य सहायता सीरिया को भेजेगा जिससे विद्रोहियों को नियंत्रित किया जा सकेगा। असद समर्थक ईरान ने ताजा विद्रोही हमलों के लिए अमेरिका और इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।