Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीरिया में तख्तापलट, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति; PM गाजी ने विद्रोहियों को दिया सत्ता सौंपने का प्रस्ताव

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:03 PM (IST)

    Syria News सीरिया में अफगानिस्तान जैसा हाल हुआ है। विद्रोहियों ने सीरिया में तख्तापलट कर दिया। सीरिया के सेना अध्यक्ष ने एलान किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के 50 साल का सत्तावादी शासन अब समाप्त हो गया है। विद्रोहियों ने राजधानी में घुसकर कब्जा कर लिया है। इसके चलते राष्ट्रपति असद भी दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं। उधर पीएम गाजी ने भी सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया है।

    Hero Image
    Syria news सीरिया में अफगानिस्तान जैसा हाल। (फोटो- रायटर)

    एजेंसी, बेरूत। सीरिया में विद्रोहियों ने तख्तापलट कर दिया है। सीरिया के सेना अध्यक्ष ने खुद इस बात का एलान किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार के 50 साल का सत्तावादी शासन अब समाप्त हो गया है।

    सेना ने कहा कि सीरियाई विद्रोही अब राजधानी दमिश्क में पहुंच गए हैं। विद्रोहियों ने राजधानी घुसकर कब्जा कर लिया है। इसके चलते राष्ट्रपति असद भी दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं। 

    राजधानी दमिश्क में घुस किया कब्जा

    दो विद्रोही सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि विद्रोही हमले के बाद दमिश्क "अब असद से मुक्त है"। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही सीरियाई लोगों को पहला बयान राज्य टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। विद्रोहियों ने कहा कि वे सेना की तैनाती के बिना राजधानी में प्रवेश कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौराहों पर लगे आजादी के नारे

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्रोहियों के कब्जे के बाद कारों पर सवार और पैदल हजारों लोग दमिश्क के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा हुए और असद परिवार के आधी सदी के शासन से "आज़ादी" के नारे लगाए। 

    PM ने सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया

    राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई पीएम मोहम्मद गाजी अल जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया है। पीएम ने रिकॉर्डिंग कर ये प्रस्ताव दिया और कहा कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे उसके साथ मिलकर काम करेंगे।

    विद्रोहियों ने असद शासन खत्म होने का किया एलान

    सीरियाई विद्रोहियों ने भी रविवार को एक टेलीविजन बयान में घोषणा की कि उन्होंने दमिश्क को मुक्त कर दिया है और राष्ट्रपति बशर अल असद के 24 साल के शासन को उखाड़ फेंका है, उन्होंने कहा कि सभी कैदियों को रिहा कर दिया गया है।

    असद ने देश में फैले असंतोष को कुचलने का काम किया था और हजारों लोगों को जेल में डाल दिया था। वो रविवार को सुबह दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए भाग गए।

    कैदियों को किया रिहा

    विद्रोहियों ने दमिश्क के बाहरी इलाके में एक बड़ी सैन्य जेल का जिक्र करते हुए कहा कि हम सीरियाई लोगों के साथ अपने कैदियों को रिहा करने और उनकी जंजीरों को खोलने और सेडनया जेल में अन्याय के युग के अंत की घोषणा करते हैं।

    अमेरिका का आया बयान

    सीरियाई सरकार ने विरोध करने वाले हजारों लोगों को हिरासत में रखा था। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी टीम सीरिया में असाधारण घटनाओं की निगरानी कर रही थी और क्षेत्रीय भागीदारों के संपर्क में थी।