स्वीडन की हेल्थ मिनिस्टर Elisabet Lann प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश होकर गिरीं, वीडियो वायरल
स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेट लैन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक मंच पर गिर पड़ीं जिससे चारों ओर सन्नाटा छा गया। प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता एब्बा बुश के साथ खड़ी लैन अचानक बेहोश हो गईं। बाद में उन्होंने बताया कि ब्लड शुगर लेवल गिरने के कारण ऐसा हुआ। घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस रद कर दी गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वीडन की नई हेल्थ मिनिस्टर एलिसाबेट लैन मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टेज पर गिर पड़ीं। ये घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि पूरा हॉल सन्न रह गया। कैमरे पर रिकॉर्ड हुई ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
ये हादसा तब हुआ जब लैन स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की लीडर एब्बा बुश के साथ खड़ी होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं।
एक अधिकारी की बात सुनते हुए अचानक लैन आगे झुक गईं, पारदर्शी लेक्चर्न पर गिर पड़ीं और फर्श पर धड़ाम से गिर गईं। वीडियो में साफ दिखा कि वो कुछ पल के लिए होश खो बैठीं।
ब्लड शुगर ड्रॉप होने पर हुईं बेहोश
एब्बा बुश ने फौरन लैन के पास पहुंचकर उन्हें पलटा, जबकि दूसरे अधिकारी और पत्रकार भी मदद के लिए दौड़े। गवर्नमेंट सिक्योरिटी वाले ने उन्हें उठाया।
थोड़ी देर बाद लैन वापस ब्रीफिंग में लौटीं और पत्रकारों को बताया कि उनका ब्लड शुगर अचानक गिर गया था। एसवीटी न्यूज के मुताबिक, उन्होंने कहा, "ये कोई आम मंगलवार नहीं था और ब्लड शुगर ड्रॉप होने पर ऐसा हो जाता है।"
लैन फिर से कमरे से बाहर गईं, लेकिन बिना किसी गंभीर चोट के रिकवर हो गईं। रिपोर्ट्स में ये साफ नहीं है कि उन्हें मेडिकल मदद मिली या नहीं। इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई और क्यू एंड ए सेशन कैंसल कर दिया गया।
कौन हैं एलिसाबेट लैन?
एलिसाबेट लैन सोमवार को ही हेल्थ मिनिस्टर बनीं, जब उनकी पूर्ववर्ती अको अंकारबर्ग जोहानसन ने इस्तीफा दे दिया। जोहानसन तीन साल से इस पद पर थीं और 1986 से क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हुई थीं। लैन खुद लंबे समय से इसी पार्टी की मेंबर हैं। 2019 से वो गोटेनबर्ग में म्यूनिसिपल काउंसलर रह चुकी हैं।
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, लैन के पास पीस एंड डेवलपमेंट स्टडीज और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री है। वो कैबिनेट ऑफिस की डिप्टी डायरेक्टर भी रह चुकी हैं और हेल्थ केयर रिस्पॉन्सिबिलिटी इंक्वायरी में हिस्सा लिया था। ये घटना नई जिम्मेदारी के पहले ही दिन हुई, जो बताती है कि हाई-प्रेशर जॉब में हेल्थ का ध्यान कितना जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।