'मेरा होटल जला दिया, लोग टूरिस्ट को भी नहीं छोड़ रहे'; नेपाल में फंसी भारतीय महिला की गुहार
नेपाल में Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के दौरान पोखरा में फंसी भारतीय महिला उपासना गिल ने भारत सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उनके होटल में आग लगा दी और उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। वह वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए नेपाल आई थीं। भारतीय दूतावास ने नेपाल में फंसे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और आपातकालीन संपर्क नंबर दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में चल रहे Gen Z विरोध प्रदर्शनों के दौरान पोखरा से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक भारतीय महिला भारत सरकार से मदद की गुहार लगाती दिख रही है।
उपासना गिल नाम की इस महिला ने दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी, जहां वह ठहरी हुई थी। वह एक स्पा में थी और बाद में लाठी-डंडे लिए एक भीड़ उसके पीछे दौड़ पड़ी, जिससे उसे अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
महिला ने आगे बताया कि वह एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी के लिए नेपाल आई थी। वीडियो में भारतीय महिला कहती सुनाई दे रही है।
उसने कहा, "मेरा नाम उपासना गिल है और मैं यह वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं। मैं भारतीय दूतावास से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारी मदद करें। जो भी हमारी मदद कर सकते हैं, कृपया मदद करें। मैं नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हूं। मैं यहां वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने आई थी और जिस होटल में मैं ठहरी थी, वह जलकर खाक हो गया है। मेरा सारा सामान, मेरा सारा सामान, मेरे कमरे में था और पूरे होटल में आग लग गई। मैं स्पा में थी और लोग मेरे पीछे बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर दौड़ रहे थे और मैं मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पाई।"
यहां हालात बहुत खराब हैं। हर जगह सड़कों पर आग लगाई जा रही है। वे यहां पर्यटकों को भी नहीं बख्श रहे हैं। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि कोई पर्यटक है या कोई यहाँ काम के लिए आया है। वे बिना सोचे-समझे हर जगह आग लगा रहे हैं और यहां हालात बहुत, बहुत खराब हो गए हैं। हमें नहीं पता कि हम कब तक किसी और होटल में रहेंगे। लेकिन मैं भारतीय दूतावास से बस यही अनुरोध करती हूं कि कृपया यह वीडियो, यह संदेश उन तक पहुंचा दिया जाए। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करती हूं, कृपया हमारी मदद करें। मेरे साथ यहां बहुत से लोग हैं और हम सब यहां फंसे हुए हैं।
उपासना गिल
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
इस बीच, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में अपने सभी नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है कि जब तक स्थिति स्थिर न हो जाए, वे नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। भारतीय दूतावास किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराता है।
X पर एक पोस्ट साझा करते हुए भारतीय दूतावास ने लिखा, "नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर संपर्क के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू के निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर ध्यान दें: 977 - 980 860 2881, 977 - 981 032 6134।"
विदेश मंत्रालय ने नागरिकों को अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहने, सड़कों पर जाने से बचने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: तेल और टैरिफ विवाद के बाद अब होगी सुलह, भारत और अमेरिका के बीच डील तय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।