ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे भी लिखे
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

कैनबरा, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। बता दें कि खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की और मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर पर हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया है।
BAPS Swaminarayan Mandir in Melbourne’s northern suburb of Mill Park attacked and vandalised by Khalistan supporters: Australian media
— ANI (@ANI) January 12, 2023
नफरती नारों से पटी थीं दीवारें
एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि उसने गुरुवार को जब मंदिर स्थल का दौरा किया तो मंदिर की दीवारों को क्षतिग्रस्त देखा। उन्होंने बताया कि जब सुबह मैं मंदिर पहुंचा तो सभी दीवारें हिंदुओं के प्रति खालिस्तानी नफरत से पटी हुई थीं।
उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के प्रति धार्मिक घृणा के खुलेआम प्रदर्शन से मुझे गुस्सा आया। साथ ही मैं डरा हुआ और निराश भी हूं।
बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को दिए एक बयान में बताया कि बर्बरता और घृणा के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सभी धर्मों के साथ संवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस घटना के बारे में मंदिर परिसर ने अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
कनाडा के मंदिर को बनाया गया था निशाना
मेलबर्न से पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था। इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। इस घटना की भारत के उच्चायुक्त ने निंदा करते हुए कहा था कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।