Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे भी लिखे

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 06:58 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़ (फाइल फोटो)

    कैनबरा, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। बता दें कि खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की और मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर पर हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नफरती नारों से पटी थीं दीवारें

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि उसने गुरुवार को जब मंदिर स्थल का दौरा किया तो मंदिर की दीवारों को क्षतिग्रस्त देखा। उन्होंने बताया कि जब सुबह मैं मंदिर पहुंचा तो सभी दीवारें हिंदुओं के प्रति खालिस्तानी नफरत से पटी हुई थीं।

    उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के प्रति धार्मिक घृणा के खुलेआम प्रदर्शन से मुझे गुस्सा आया। साथ ही मैं डरा हुआ और निराश भी हूं।

    PAK Crisis: कंगाल पाकिस्तान की मदद को UAE तैयार, कर्ज की बढ़ाई मियाद; हाथ पसारने पर अतिरिक्त लोन भी मिला

    बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को दिए एक बयान में बताया कि बर्बरता और घृणा के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सभी धर्मों के साथ संवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस घटना के बारे में मंदिर परिसर ने अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

    कनाडा के मंदिर को बनाया गया था निशाना

    मेलबर्न से पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था। इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। इस घटना की भारत के उच्चायुक्त ने निंदा करते हुए कहा था कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

    Pakistan News: यूएई के दौरे पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, कर सकते हैं नए आर्थिक पैकेज की मांग

    India US Trade: भारत और अमेरिका के बीच हुई व्यापार नीति फोरम की बैठक, मजबूत होंगे वाणिज्यिक संबंध