Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, चालक को लगी मामूली चोट; ब्राजील की घटना देख लोग हैरान 

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 02:35 PM (IST)

    ब्राजील में एक एसयूवी सड़क से उड़कर खाड़ी में गिर गई। चालक, रेलसन सूजा, बाल-बाल बचा और उसे मामूली चोटें आईं। सूजा ने बताया कि ब्लड प्रेशर की दवा लेना भूलने के कारण वह बेहोश हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

    Hero Image

    तेज रफ्तार कार खाई में गिरी। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रजील में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो का सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा था। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार एसयूवी सड़क से उड़ गई और फिर दूर जाकर खाड़ी में गिर गई। हैरान करने वाली बात है कि इस हादसे में चालक को मामूली चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा सुबह पांच बजे के करीब साओ पाउलो में हुआ। इस भीषण हादसे में बाल-बाल बचे 48 साल के रेलसन सूजा बेहोश हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान अद्भुत है। इतने बड़े हादसे में भी कुछ नहीं हुआ केवल मेरे हाथ पर एक खरोंच आई है।

    हादसे के बाद बेहोश हो गया चालक

    रिपोर्ट्स के अनुसार, सूजा ने कहा कि वह ब्लड प्रेशर की दवा लेना भूल गए थे। इस कारण वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह गाड़ी चलाने के दौरान बेहोश हो गए। इसी कारण ये हादसा हुआ।

    उन्होंने बताया कि मेरे सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा था। मुझे उस दुर्घटना के बारे में बस इतना याद है कि मैं सीढ़ियों से नीचे था और मैंने सुना, 'रेलसन! शांत हो जाओ!' मुझे नहीं पता कि मैं वहां कैसे पहुंच गया।

    वीडियो ने किया लोगों को हैरान

    सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों ने लोगों को हैरान किया है। इस भीषण दुर्घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कार एक संकरी गली में अचानक मोड़ नहीं ले पाती, फुटपाथ से उतर जाती है और खाई में नीचे गिर जाती है। वाहन रेलिंग से टकराकर पलट जाता है और क्षतिग्रस्त धातु के ढेर में जा गिरता है।  

    यह भी पढ़ें: मधुमक्खी के सिर पर सींग देखी है? ऑस्ट्रेलिया में 'लूसिफर' को देखकर वैज्ञानिक भी चौंके