Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somalia Suicide Bomb Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 09:37 AM (IST)

    सोमालिया में आतंक का खतरा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमिलाय की राजधानी मोगादिशु में रविवार को आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हमलावर ने मिलिट्री ट्रेनिंग फैसिलिटी को निशाना बनाया था।

    Hero Image
    Somalia Suicide Bomb Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती बम विस्फोट, कई लोगों की मौत

    मोगादिशु, (सोमालिया) एएफपी। Somalia Suicide Bomb Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के दक्षिणी हिस्से में शनिवार शाम एक आत्मघाती हमलावर ने मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया। हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 11 लोग घायल हुए है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमला जनरल धागाबादन सैन्य शिविर के पास हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावर ने किया सैन्य प्रशिक्षण शिविर में भर्ती होने का नाटक

    सोमालिया के रक्षा बलों के प्रमुख जनरल ओडावा युसूफ ने सरकारी मीडिया को बताया कि हमलावर वडाजीर जिले में जनरल धागा-बदन सैन्य प्रशिक्षण शिविर में भर्ती होने का नाटक कर रहा था। एक सैन्य अधिकारी, अब्दिरहमान अली ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि "सड़क पर चलने वाले नागरिकों और रंगरूटों दोनों की मौतें हुईं।" बता दें कि ये शिविर सोमालिया में तुर्की के बड़े सैन्य अड्डे के पास स्थित है।

    अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी

    अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और बताया कि उसके आत्मघाती हमलावर ने 100 सैनिकों को मार डाला है। वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस हमले में लगभग 5 लोगों की मौत हुई है। सैन्य अधिकारी अदन यारे ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमले में नागरिक और रंगरूट हताहत हुए है। सोमाली राज्य द्वारा संचालित समाचार एजेंसी सोना ने कहा कि विस्फोट कैंप के एंट्री गेट पर हुआ। बताते चले की अब तक सरकार की ओर से हमले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    अमेरिका समेत इन 5 देशों में Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू, भारतीयों के लिए फिलहाल फ्री

    धमाके से गुंजा पूरा इलाका

    मोगादिशु में हुए हमले की गुंज शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनाई दी। बताया जा रहा है कि आत्मघाती बम विस्फोट के बाद मोर्टार हमले भी हुए थे। बता दें कि ये आत्मघाती विस्फोट एक दिन बाद हुआ है जब सोमाली नेशनल आर्मी और स्थानीय कबीले मिलिशिया ने मध्य शबेले क्षेत्र के अदन-यबाल शहर के बाहरी इलाके में हुए ऑपरेशन में कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था।

    Fire Incident In New York: न्यूयार्क में 37 मंजिला इमारत में लगी आग, 38 लोग हुए घायल

    सोमालिया नहीं सुरक्षित

    बता दें कि सोमालिया वर्षों से खतरों का सामना कर रहा है। ये अल-शबाब इस्लामवादी देश में मुख्य खतरों में से एक हैं। मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के पदभार संभालने के बाद से आंतकवादियों ने अपने हमलों में और भी तेजी कर दी है। उन्होंने देश के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करते समय अल-शबाब के खिलाफ चौतरफा युद्ध की कसम खाई थी।

    गौरतलब है कि पिछले शनिवार मोगादिशु में अल-शबाब के दो-दो बम विस्फोट में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस हमले में 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ये जोरदार धमाका उस इलाके में हुए थे जहां शिक्षा मंत्रालय सहित कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं। ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला माना जाता है।

    Jack Dorsey On Twitter: ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने पूर्व कर्मचारियों से मांगी माफी, बोले- I Am Sorry