Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका समेत इन 5 देशों में Twitter का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू, भारतीयों के लिए फिलहाल फ्री

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 08:23 AM (IST)

    Twitter Blue Tick भारत के अलावा अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लोगों को अब ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर यानि की 655 रुपये हर महीने भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि इसकी जानकारी खुद ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने दी है।

    Hero Image
    Twitter Blue Tick:भारत को छोड़ इन 5 देशों में ब्लू टिक के लिए देना होगा 8 डॉलर

    सैन फ्रांसिस्को, एपी। Twitter Blue Tick: टेस्ला के नए सीइओ और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ जब से ट्विटर की कमान मिली है तभी से वह एक्शन में आ गए हैं। बता दें कि आज से ट्विटर का ब्लू टिक (Blue Tick) सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है। अब ट्विटर यूजर्स को अपने अकाउंट पर ब्लू  टिक बरकरार रखना है तो प्लान के तहत 8 डॉलर यानि की 655 रुपये का भुगतान हर महीने करना होगा। कंपनी ने वेरिफाइड यूजर्स की सदस्यता केवल आईओएस पर लॉन्च की है। अभी तक एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इसकी घोषणा नहीं की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए फिलहाल फ्री

    IOS ट्विटर ऐप पर मौजूद लिस्ट में भारत में ब्लू टिक के लिए 469 रुपए की कीमत दिखाई गई है। लेकिन यह सब्सक्रिप्शन अभी भारत में शुरू नहीं हुआ है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि भारत को इतनी रकम चुकानी होगी या इससे कम और ज्यादा। 

    इन 5 देशों में शुरू होगी ये स्कीम

    एलन मस्क के इस प्लान की शुरूआत हो चुकी है। स्कीम की शुरूआत अमेरिका , कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लोगों के लिए की जा चुकी है। मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक की कीमत 8 डॉलर प्रति महीने रखी है। हालांकि, अलग-अलग देशों के हिसाब से 8 डॉलर का ये प्लान अलग भी हो सकता है।

    Fire Incident In New York: न्यूयार्क में 37 मंजिला इमारत में लगी आग, 38 लोग हुए घायल

    एलन मस्क ने ट्टिटर पर ब्लू टिक को लेकर किया ट्वीट

    बता दें कि एलन मस्क ने खुद ट्विटर पर ब्लू टिक के चार्ज को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए प्लान के बारे में बताया था और कहा कि कोई भी पैसे चार्ज कर अपने ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक कर सकता है। इस प्लान के साथ ट्विटर अकाउंट होल्डर को और भी फायदे मिलेंगे। इसमें एक फायदा ये है कि ट्विटर पर अब कम ऐड देखने को मिलेंगे।

    भारत को भी करना होगा चार्ज?

    भारत में फिलहाल ब्लू टिक के लिए कोई भी चार्ज नहीं करना होगा। लेकिन जल्द ही ये प्लान भारत में भी लागू किया जाएगा और उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय बाजार के लिए सब्सक्रिप्शन रेट कम होगा। इसमें दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर के बॉस ने खुद ट्वीट करके ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के प्राइस को लेकर ऐलान किया था।

    United Nations: नाजीवाद के खिलाफ रूस के प्रस्ताव को भारत का समर्थन, 52 देशों ने विरोध में वोट डाला

    अगर आप ब्लू टिक के लिए चार्ज नहीं करेंगे तो क्या?

    अगर आप ट्विटर के ब्लू टिक के लिए चार्ज नहीं करते है तो आपके ट्विट्स को ज्यादा विजिब्लिटी नहीं मिलेगी। इसके अलावा आपको अधिक ऐड देखने पड़ेंगे और वेरिफाइड होने की संभावना जीरो होगी। इसका कारण यै है कि जिस ट्विटर अकाउंट ने ब्लू टिक के लिए चार्ज किया होगा उसके अकाउंट को ज्यादा हाइलाइट किया जाएगा जिससे आपका ट्विटर प्रभावित हो सकता है।

    अभी नहीं हुआ है ये फीचर लाइव

    बताते चले कि अभी ये फीचर लाइव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि आप अभी ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए भुगतान नहीं कर सकते हैं। अन्य सुविधाएं जो यूजर्स को मिलेंगी वो हैं कम ऐड्स।

    UK PM Rishi Sunak: 10 डाउनिंग स्ट्रीट वाले घर को लेकर वास्तव में रोमांचित था परिवार: ऋषि सुनक