Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: हजारों की भीड़ पर क्रैश होने वाला था EF-18 लड़ाकू विमान, जानें कैसे टला बड़ा हादसा?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:24 PM (IST)

    Spain fighter jet EF-18 Viral Video स्पेन के गिजोन शहर में एक स्पेनिश एअरफोर्स का हॉर्नेट फाइटर जेट ईएफ-18 बेकाबू होकर भीड़ पर गिरने लगा जिससे भगदड़ मच गई। पायलट ने विमान पर काबू पाया। विमान से एक पक्षी टकराने के कारण संतुलन खो गया था। पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी।

    Hero Image
    स्पेन में फाइटर जेट का वीडियो वायरल। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। यूरोपीय देश स्पेन के खूबसूरत शहर गिजोन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। स्पेनिश एअरफोर्स का हॉर्नेट फाइटर जेट ईएफ-18 अचानक बेकाबू होकर भीड़ पर गिरने लगा। इस घटना से लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि, पायलट किसी तरह से विमान पर काबू पाने में कामयाब रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिजोन के बीच पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्पेनिश एअरफोर्स ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

    विमान से निकला धुआं

    यह घटना रविवार की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फाइटर प्लेन क्रैश होने से बाल-बाल बचा। आखिरी समय पर पायलट ने किसी तरह विमान को क्रैश होने से बचा लिया और जमीन छूने से पहले फिर से उड़ान भरने में कामयाब रहा। इस वीडियो से इंटरनेट पर भी सनसनी फैल गई है।

    हवा में क्यों लड़खड़ाया विमान?

    स्पेनिश एअरफोर्स ने एक्स पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विमान के रास्ते में एक पक्षी आ गया था, जिसके कारण विमान का संतुलन खो गया। गिजोन में उड़ान के दौरान एक पक्षी अचानक विमान से टकरा गया, जिसके कारण विमान नीचे गिरने लगा।

    स्पेनिश एअरफोर्स के अनुसार,

    हम आपको बताते हैं कि गिजोन एअर फेस्टिवल में क्या हुआ था? जैसा आपने देखा एफ-18 फाइटर एअर शो दिखा रहा था, तभी एक पक्षी रास्ते में आ गया। स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए विमान पर काबू पाया, जिससे न सिर्फ पायलट सुरक्षित बच गए बल्कि लोग भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

    बड़ा हादसा टला

    दरअसल हादसे के दौरान गिजोन के बीच पर भारी भीड़ मौजूद थी। स्पेनिश फाइटर जेट भी एअर शो दिखा रहा था। ऐसे में अगर फाइटर जेट सचमुच क्रैश हो जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी। हालांकि, पायलट की समझदारी से यह हादसा टल गया।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट, तीन डिब्बे पटरी से उतरे; एक शख्स जख्मी