Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस में हुआ ब्लास्ट, तीन डिब्बे पटरी से उतरे; एक शख्स जख्मी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 09:41 AM (IST)

    Pakistan Jafar Express Blast पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे धमाके से पटरी से उतर गए जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन शिकारपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। रेलवे और स्थानीय प्रशासन जांच कर रहे हैं। पहले भी जाफर एक्सप्रेस पर हमले हो चुके हैं जिससे यात्रियों में डर है। सिंध प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे एक धमाके की वजह से पटरी से उतर गए। (फोटो सोर्स- X)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सूबे सिंध में सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे एक धमाके की वजह से पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक शख्स जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, ताकि हादसे की असल वजह सामने आ सके।

    सुक्कुर रेलवे डिवीजनल सुपरिंटेंडेंट जमशैद आलम ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा जा रही थी, जब शिकारपुर के पास एक धमाके की वजह से ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

    धमाके के बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई और यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुक्कुर से रेस्क्यू टीमें फौरन रवाना की गईं।

    पहले भी हो चुके हैं हमले

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक को ठीक करने में अभी कम से कम पांच घंटे और लग सकते हैं। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। यह पहला मौका नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया हो।

    इससे पहले जून में जैकोबाबाद के पास एक रिमोट-नियंत्रित बम धमाके में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ था, लेकिन बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स ने उसकी जिम्मेदारी ली थी।

    11 मार्च को भी जाफर एक्सप्रेस के साथ एक और खौफनाक घटना हुआ था, जब आतंकियों ने ट्रेन पर गोलीबारी की और 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था।

    इस तरह के बार-बार होने वाले हादसों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिंध प्रशासन ने इस ताजा हादसे की तहकीकात का हुक्म दिया है, ताकि यह पता चल सके कि धमाका किसने और क्यों किया।

    स्थानीय लोगों में रोष

    रेलवे और स्थानीय पुलिस मिलकर इस मामले की छानबीन कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और यात्री डर और गुस्से में हैं। उनका कहना है कि बार-बार होने वाले ऐसे हमले उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यकीन दिलाया है कि ट्रैक जल्द ठीक कर लिया जाएगा और ट्रेन की आवाजाही बहाल हो जाएगी।

    (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

    यह भी पढ़ें: Contraceptives Pills, आईयूडी और बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट्स... ट्रंप सरकार कैसे बर्बाद कर रही करोड़ों की गर्भनिरोधक दवाइयां?