Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को जांच एजेंसियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले उनके सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के बीच भयंकर झड़प हुई। सुरक्षाकर्मियों ने आवास की दीवारों पर कंटीले तार लगाकर और रास्तों पर बसें खड़ी कर मार्ग बंद कर दिया था। लेकिन किसी तरह अधिकारी आवास में दाखिल होने में कामयाब हुए।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 15 Jan 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    योल अपने आवास पर पिछले कई हफ्तों से छिपे हुए थे (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, सियोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में राष्ट्रपति यून सुक योल के सुरक्षा गार्ड और कानून एजेंसियों के अधिकारी आमने-सामने आ गए। यह गतिरोध तब हुआ, जब जांच अधिकारी योल के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने गए थे।

    पुलिस द्वारा योल को गिरफ्तार करने की यह दूसरी कोशिश थी। पहले भी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति योल को गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की थी। हालांकि गतिरोध के बावजूद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    अपने आवास पर थे योल

    योल अपने हन्नाम डोंग आवास पर पिछले कई हफ्तों से छिपे हुए थे। उन्हें पकड़ने के लिए हजार से ज्यादा जांचकर्ता और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे। योल ने पिछले महीने दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यून सुक योल की गिरफ्तारी

    (फोटो: रॉयटर्स)

    इसके बाद पूरे देश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे। लोग सड़कों पर आ गए थे और विपक्ष ने संसद में घुसकर इसके खिलाफ वोटिंग की थी। बाद में योल ने इसके लिए माफी मांगी थी।

    रास्ते कर दिए ब्लॉक

    • हाई रैंक के भ्रष्टाचार जांच अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम यह तय करने की कोशिश कर रही है कि 3 दिसंबर को देश पर थोपे गए मार्शल लॉ को क्या विद्रोह के प्रयास के बराबर माना जा सकता है।
    • यून को हिरासत में लेने के लिए कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बावजूद, प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा करना उनका दायित्व है। उन्होंने पूरे परिसर को कंटीले तारों से घेर दिया है और रास्तों को बसें खड़ी कर बंद कर दिया है।
    • मामला बढ़ने पर दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक लीडर और उप प्रधान मंत्री चोई सांग-मोक ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रवर्तन एजेंसियां और प्रेसिडेंशियल सिक्योरिटी सर्विस यह सुनिश्चित करें कि शारीरिक झड़प न हो।

    गिरफ्तार हुए यून सुक योल

    (फोटो: रॉयटर्स)

    आखिरकार मिली सफलता

    गिरफ्तारी से पहले योल के आवास के बाहर कई पुलिस अधिकारी ब्लैक जैकेट पहने घूमते देखे गए। इनमें से कई पहाड़ी कंपाउंड में घूमकर आवास में दाखिल होने का रास्ता तलाश कर रहे थे।

    अंत में कुछ पुलिस अधिकारियों को इसमें सफलता मिली। उन्होंने बसों पर सीढ़ियां लगाकर उन्हें पार कर लिया और किसी तरह आवास के अंदर दाखिल हो गए। योल के वकील ने कहा कि सिक्योरिटी सर्विस उनकी रक्षा करना जारी रखेगी, क्योंकि सियोल की वेस्टर्न कोर्ट द्वारा जारी वारंट अवैध है।

    यह भी पढ़ें: 'ये मेरे आखिरी शब्द हैं' दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना से पहले यात्री ने परिवार को भेजा था ये संदेश