Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो किस्मत वालों की कहानी', South Korea Plane Crash में बचे लोगों ने क्या कहा? हादसे में 179 की हुई मौत

    South Korea Plane Crash साउथ कोरिया में प्लेन हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की जान बच गई। हादसा जेजू एयर के विमान के रनवे पर फिसलने की वजह से हुआ था जिसके चलते वो क्रैश हो गया। अब हादसे में बचे 2 लोगों का बयान भी सामने आया है जिन्हें लोग किस्मत वाला कह रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 30 Dec 2024 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    South Korea Plane Crash 2024 साउथ कोरिया में हुए विमान हादसे की तस्वीर। (फोटो- रायटर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। South Korea Plane Crash 2024 साउथ कोरिया के मुआन शहर में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की जान बच गई। हादसा जेजू एयर के विमान के रनवे पर फिसलने की वजह से हुआ था, जिसके चलते वो क्रैश हो गया। अब हादसे में बचे 2 लोगों का बयान भी सामने आया है, जिन्हें लोग किस्मत वाला कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेजू एयर के सीईओ ने मांगी माफी

    हादसे के बाद जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ितों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उन्होंने घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि कारण चाहे जो भी हो, मैं सीईओ के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस बीच, जेजू एयर कंपनी ने दुर्घटना से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन दिया है।

    क्या बोले हादसे में बचने वाले?

    कोरिया में हुए इस भयंकर हादसे में दो लोगों की जान बच गई। जब दोनों को अस्पताल में लाया गया तो उन्हें इसके बारे में कुछ भी याद नहीं था। जब उनसे हादसे के बारे में पूछा गया तो दोनों को कुछ नहीं याद था और दोनों भ्रमित दिखाई दिए।

    हादसे में कौन बचा?

    • इस हादसे में जिन दो लोगों की जान बची वो दोनों ही चालक दल के सदस्य हैं। उन्हें अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।
    • जब डॉक्टरों ने उनमें से एक ली से बात की तो उसने डॉक्टर से ही सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर मैं यहां क्यों हूं और क्या हुआ है।
    • डॉक्टरों ने कहा कि ली शायद सदमे में हैं और इसी वजह से उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी। बता दें की ली हादसे के दौरान विमान के पिछले हिस्से में यात्रियों की मदद कर रहे थे। उनका एक कंधा टूट गया और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
    • हादसे में बचे दूसरे शख्स क्वोन हैं। क्वोन की हड्डियां टूट गईं और पेट में चोटें आई हैं। वो भी हादसे के बारे में कुछ याद नहीं कर पा रही हैं।

    कैसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार विमान के साथ ये हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। दरअसल, प्लेन ने लैंडिंग का प्रयास किया जिसमें सफल लैंडिंग ना हो सकी। रनवे पर विमान की स्पीड कम नहीं होने के कारण रनवे समाप्त हो गया और विमान दीवार में जा टकराया। विमान हादसा लैंडिग गियर न खुलने के कारण हुआ।

    यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में हुए प्लेन क्रैश पर जेजू एयर के सीईओ ने मांगी माफी, कहा- मैं लेता हूं पूरी जिम्मेदारी

    सोर्सः पीटीआई और रायटर के इनपुट के साथ